रिजर्वेशन चार्ट देखकर लूट की योजना बनाते हैं बदमाश

0

अकेले सफर करने वाले यात्रियों को जागरूक करने के लिए अब रेलवे पुलिस विशेष अभियान चलाने जा रही है। वे यात्री जो लंबी दूरी का सफर अकेले तय करते हैं उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।जहरखुरानी करने वाली गैंग अब अकेले यात्रियों को निशाना बना रही है। यह खुलासा रेलवे पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से मिली जानकारी के आधार पर किया है।

रिजर्वेशन चार्ट देखकर बनाते हैं लूट की प्लानिंग

रेलवे पुलिस के अनुसार बदमाश रिजर्वेशन चार्ट से पता लगाते हैं कि ट्रेन की किस बोगी में कितने लोग अकेले यात्रा कर रहे हैं। फिर ट्रेन में घूमकर अकेले यात्रियों की रैकी करते हैं कि उनके पास कितना सामान है। पहनावे से अंदाजा लगाते हैं कि यात्री पैसे वाला है या नहीं। उसके पास पीने के लिए पानी की बॉटल है या नहीं। टारगेट तय करने के बाद बदमाश उसके पास आकर बैठ जाते हैं और दोस्ती बढ़ाते हैं। उसका विश्वास जीतते हैं। फिर यात्री के लघुशंका के लिए जाने का इंतजार करते हैं। यात्री के जाते ही बदमाश उसके पीने के पानी में नशीला पदार्थ मिला देते हैं। वापस आकर यात्री जब भी पानी पीता है तो उस पर दवा असर करने लगती है। मौका देखते ही बदमाश उसका सामान समेटकर भाग जाते हैं।

ऐसे करते हैं वारदात

इंदौर सहित दिल्ली, सिरसा, पंजाब, कानपुर और नीमच में पकड़ाए बदमाशों ने पूछताछ में कबूला है कि वे लंबी दूरी की ट्रेन का टिकट लेते हैं। फिर ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट खंगालकर अकेले यात्रियों पर फोकस करते हैं। ट्रेन में टारगेट यात्री की सीट पर पहुंच जाते हैं। उससे दोस्ती करते हैं। कई बार यात्री बदमाशों पर विश्वास कर उनकी चाय-बिस्किट्स शेयर कर लेते हैं। कई यात्री तो बदमाशों से ही अपना चाय-नाश्ता बुलवा लेते हैं। ऐसे में बदमाशों को नशीला पदार्थ मिलाने का ज्यादा अवसर मिल जाता है। अधिकांश वारदातों में बदमाश दो से ज्यादा होते हैं।

Also Read : केंद्रीय कैबिनेट से मिली ट्रिपल तलाक बिल को मंजूरी

इसलिए होता है आसान

रेलवे पुलिस के मुताबिक अकेले यात्री को लूटने में बदमाशों को ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ती है। बेसुध यात्री यदि होश में आ भी जाए तो उस पर हमला करना आसान होता है। उसे आसानी से काबू में किया जा सकता है। उसके पास ज्यादा लगेज नहीं होता है। कई बार एक ही बैग में नकदी, जेवर व अन्य कीमती सामान रखा होता है। अकेला व्यक्ति होश में आने के बाद स्कैच बनवाने में उलझ जाता है।

अकेले यात्रियों को भी अलर्ट रहना होगा

ट्रेन में जहर खुरानी करने वाले बदमाश अब अकेले यात्रियों को निशाना बना रहे हैं। 80 प्रतिशत मामलों में यह बात सामने आई है। पीड़ित यात्री के पानी और उनके पेट की जांच में पाया गया कि बदमाशों ने उनके पानी में नशीली और नींद की दवाई मिलाई है। हम अपनी तरफ से बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यात्रियों को भी जागरूक होना पड़ेगा।

साभार- UC NEWS

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More