Indian Railway: अब भरी ट्रेन में भी ऐसे मिलेगी खाली सीट …
Indian Railway: अगर आपका ट्रेन टिकट किसी भी तरह से वेटिंग रह गया है और आपको ट्रेन में खाली सीट मिलने की चिंता है, तो अब आपको टीटीई के भरोसे रहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपको भरी ट्रेन में खाली सीट मिल जाएगी. इसके लिए आप IRCTC ऐप का उपयोग करके किसी रनिंग ट्रेन में खाली सीट का पता लगा सकते हैं. इस तरह, आप अचानक रिजर्वेशन की जरूरत होने पर भी खाली सीटों की सूचना पा सकते हैं.
इस सुविधा की खास बात यह है कि IRCTC ऐप की मदद से किसी भी चलती हुई ट्रेन में भी खाली सीट खोजने के लिए आपको ऐप लॉगिन करने की भी जरूरत नहीं है. यह फीचर उपयोगी हो सकता है अगर आपका अचानक कहीं जाने का कार्यक्रम बनता हैं तो, यह आपकी काफी मदद करेगा. इस फीचर को ‘Chart Vacancy’ नाम दिया गया है और ट्रेन नंबर या नाम से पता लगाया जा सकता है कि ट्रेन में कौन सी सीटें खाली हैं.
कैसे मिलेगी खाली सीट की जानकारी
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में आईआरसीटीसी मोबाईल ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप के होमस्क्रीन पर दिख रहे ट्रेन आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको ‘Chart Vacancy’का एक विकल्प नजर आएगा, इस पर टैप करें. इसके बाद अब आप अपना नाम और उस ट्रेन का नाम भरें जिसमें आप सफर करने वाले हैं या जिसमें सीट चाहते हैं. इसके बाद जिस स्टेशन से सफर की शुरूआत करने वाले हैं उस स्टेशन का चुनाव करें. अब आपकी स्क्रीन पर खाली सीट्स की जानकारी दिख जाएगी.
Also Read: अब फ्री में इंजॉय कर पाएंगे Amazon Prime, जानें कैसे ?
IRCTC की वेबसाइट पर कैसे ढूंढे खाली सीट
इसके लिए आपको सबसे पहले कप्यूटर या लैपटॉप पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट ओपन करनी होगी. इसके बाद अब होमपेज पर book ticket बॉक्स के पास में आपके chart vaccancy ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें. अब स्क्रिन पर आपको reservation chart ओपन होगा. यहां पर मांगी जा रही जानकार को भरने के बाद आपको get train chart विकल्प का चुनाव करना होगा. इसके बाद ट्रेन में खाली सीट्स की जानकारी आपको उपलब्ध हो जाएगी.