US में भारतीय दूतावास पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने लगाई आग

0

 

खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी. हालांकि, अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं, अमेरिका ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कार्रवाई करने को कहा है.

क्या है मामला… 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने रविवार 2 जुलाई की रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी. तेजी से आग वाणिज्य दूतावास में फैलने लगी. हालांकि, तुरंत ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बता दें कि खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर खालिस्तानी कट्टरपंथियों को निशाना बनाने वाले पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिसमें अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू और अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. टीवी नागेंद्र प्रसाद को निशाना बनाया गया है. खालिस्तानी इन दोनों पर कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

अमेरिका ने की निंदा…

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटना पर अमेरिकी सरकार ने भी चिंता जताई है और घटना की निंदा की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘अमेरिका सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटना की कड़ी निंदा करता है. अमेरिका में विदेशी राजनयिकों या दूतावासों में तोड़फोड़ या हिंसा करना अपराध है.

पहले भी हो चुके हैं हमले…

मालूम कि अभी कुछ महीने पहले भी सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया था. इस दौरान खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए और प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया और वाणिज्य दूतावास परिसर में खालिस्तानी झंडे लगा दिए. इससे पहले लंदन स्थित भारतीय दूतावास पर भी खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था.

उल्लेखनीय है कि कनाडा में बीते दिनों खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में खालिस्तान समर्थक कनाडा के वैंकुवर, टोरोंटो समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. भारत सरकार ने कनाडा सरकार से अपील की है कि वह खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे.

Also Read: क्या फ्रांस बनेगा मुस्लिम देश! राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को डरा रही फ्रांस की जलती तस्वीर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More