गुस्से में विराट ने रद्द की 34 करोड़ रुपये के फ्लैट की बुकिंग!
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में वर्ली इलाके में स्थिति ओमकार टावर 1973 में खरीदे गए 34 करोड़ रुपये फ्लैट के सौदे को रद्द कर दिया है। पिछले दिनों विराट कोहली ने अपने दूसरे किराए के फ्लैट से ट्विटर पर एक फोटो भी पोस्ट किया था, जो बहुत ज्यादा वायरल हुआ था।
विराट कोहली ने अब इस बुकिंग को रद्द कर दिया है
सूत्रों की मानें, तो विराट कोहली इस प्रोजेक्ट के निर्माणकार्य से जुड़ी कंपनी से नाराज थे। बता दें कि विराट कोहली ने साल 2016 में निर्माणाधीन सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट के 35वें फ्लोर पर 34 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस फ्लैट की बुकिंग कराई थी यह फ्लैट 7,171 स्कवॉयर फीट में था। सत्रों ने बताया कि विराट कोहली ने अब इस बुकिंग को रद्द कर दिया है।
also read : गुजरात की याद दिला गया यूपी में राज्यसभा चुनाव
फिलहाल विराट कोहली डा. एनी बेसेंट रोड पर राहेजा ग्रुप द्वारा बनाए जा रहे स्काइस्क्रैपर नाम की बिल्डिंग के 40वें फ्लोर पर रह रहे हैं। इसके लिए विराट कोहली हर महीने 15 लाख रुपये किराया चुका रहे हैं। विराट कोहली का यह फ्लैट 2,675.07 स्कवॉयर फीट में बना हुआ है। कोहली फिलहाल अनुष्का शर्मा के साथ यहां रह रहे हैं।
विराट ने इस फ्लैट की बुकिंग को रद्द कर दिया
वैसे सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट में युवराज सिंह एक और दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 64 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा था। लेकिन विराट कोहली दरअसल कंपनी के रवैये से नाराज हो गए। दरअरसल प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी तय समय पर फ्लैट से जुड़े निर्माण कार्य को पूरा करके और बाकी तैयारियों को साथ कोहली को समय पर इसे नहीं दे सकी। बार-बार वादे के बावजूद इसमें देरी हो रही थी। सूत्रों के अनुसार यही वजह रही कि विराट ने इस फ्लैट की बुकिंग को रद्द कर दिया।
NDTV