बीएसएफ जवानों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार के मुताबिक जवानों ने आज सुबह करीब 5:45 बजे अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो-तीन लोगों को देखा।
पाक घुसपैठिया ढेर
उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा और गोलीबारी शुरू की जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया। मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास होगी। उन्होंने बताया कि अन्य घुसपैठिए किसी तरह भाग निकले। सेना ने पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में अपने जवान की मौत के बाद पड़ोसी मुल्क की दो चौकियों को ध्वस्त कर दिया।
Also Read : पुणे में जिग्नेश और उमर पर हिंसा भड़काने का मुकदमा दर्ज
बीते बुधवार को शहीद हुआ था बीएसएफ का जवान
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसफ जवानों ने बुधवार को दो पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया, उन्हें निशाना बनाया और नष्ट कर दिया। सूत्रों के अनुसार भारत की जवाबी करवाई में पाकिस्तान के तीन मोर्टार पॉइंट उडाए गए हैं और 12 के करीब उनके रेंजर मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य घुसपैठिए किसी तरह भाग निकले बुधवार को जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, इसके बाद सेना ने माकूल जवाब दिया।
(साभार- जनसत्ता)