भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। इस खास दिन वायुसेना अपना शक्ति का प्रदर्शन करती है। इस बार का वायुसेना दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है।
सोशल मीडिया पर भी भारतीय वायुसेना दिवस ट्रेंड कर रहा है।
उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आज भारतीय वायुसेना अपनी 88वीं वर्षगांठ मना रही है। इस दौरान वायुसेना बैंड की धुन पर परेड निकाली गई।
हिंडन एयरबेस पर वायु योद्धाओं का शक्तिप्रदर्शन जारी- pic.twitter.com/41j2ksbuW6
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) October 8, 2020
इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। उन्होंने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर परेड का निरीक्षण किया।
इस खास मौके पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर युद्ध सेवा मेडल, वायु सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मंडल और यूनिट प्रशंसा पत्र प्रदान किए।
भारतीय वायुसेना का गठन 8 अक्टूबर 1932 को हुआ था। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ने अपनी पहली उड़ान 1 अप्रैल, 1933 को भरी थी।
यह भी पढ़ें: वायुसेना के जांबाज पायलटों को सलाम
यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 83 तेजस, 18000 करोड़ रुपये घटी लागत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]