भारत vs श्रीलंका टेस्ट में, दुसरे दिन में भारत ने बनाये 500 रन
भारत (India) और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का रविवार को दूसरा दिन है। कप्तान विराट कोहली के शानदार दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। न्यूज़ लिखने तक ही भारत ने 5 विकेट पर 500 रन बना लिए हैं। कोहली ने 238 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 200 रन बनाए। वे 225 रन पर नाबाद है। लंच से ठीक पहले रोहित शर्मा 65 रन बनाकर आउट हुए।
Also Read: बगैर युद्ध के भारतीय सेना हर साल खो रही 1,600 जवान !
कोहली का नया रिकॉर्ड
यह कोहली के करियर का छठा दोहरा शतक रहा। खास बात ये है कि ये सभी दोहरे शतक विराट ने भारत का कप्तान रहते ही बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने ब्रायन लारा के बतौर कप्तान पांच दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 156) और मुरली विजय (155) के शतकों की मदद से भारत ने 4 विकेट पर 371 रन बना लिए थे।
Also Read: चाबहार बंदरगाह की शुरूवात के चलते, भारत को नई सफलता, जानिए क्यूं ?
भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। मेजबान टीम ने 100 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कोहली और विजय ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 283 रन जोड़े। शिखर धवन (23) पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें दिलरुवान परेरा ने लकमल के हाथों कैच करवाया। यह परेरा का 100वां टेस्ट विकेट भी रहा। वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। 23 रन बनाकर खेल रहे पुजारा गमागे की गेंद पर सदीरा को कैच दे बैठे और भारत को लगा दूसरा झटका। इसके बाद विराट और मुरली ने पारी संभाली। विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट में रन बनाने का जो सिलसिला शुरू किया था वो दिल्ली में भी जारी रहा।
Also Read: पीएम मोदी से कोई कॉम्पिटीशन नहीं: मनमोहन सिंह
कोहली ने कप्तानी पारी खेली और सीरीज में लगातार तीसरा शतक जमाया। ये कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बीसवां शतक है। वहीं अपने घरेलू मैदान पर कोहली का ये पहला टेस्ट शतक था। इस बीच कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। कोहली के अलावा शनिवार को मुरली विजय भी शानदार फॉर्म में नजर आए और इस मैच में उन्होंने शानदार शतक जमाया। विजय का सीरीज में ये लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले विजय ने नागपुर में भी शतकीय पारी खेली थी। उस मैच में विजय ने 128 रन बनाए थे। दिल्ली टेस्ट में आउट होने से पहले विजय ने 155 रनों की पारी खेली।
Also Read: आज से शुरू पीएम मोदी की तूफानी रैलियां
कई लोग टीम से बाहर
भारतीय टीम में शिखर धवन और मो. शमी को जगह मिली है। इन दोनों को लोकेश राहुल और उमेश यादव के स्थान पर टीम में बुलाया गया है। वहीं, श्रीलंकाई टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मेहमान टीम में लक्षण संदकन, रोशन सिल्वा और धनंजय डी सिल्वा को बुलाया गया है तो लाहिरू थिरिमने, शनाका और रंगना हेराथ को बाहर बैठाया गया है। टीम इंडिया की नजर लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीतकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने पर है।
Also Read: फिर उठे ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल
भारत का टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड लगातार जारी
वहीं, कोहली के पास इस टेस्ट को जीतकर भारत का दूसरा सबसे सफल कप्तान बनने का मौका होगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि भारतीय टीम ने नागपुर में दूसरे मैच में अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बराबर करते हुए श्रीलंका को पारी और 239 रन से शिकस्त दी थी। ऐसे में यदि यह टेस्ट ड्रॉ भी रहता है तो भारत लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। अब तक सिर्फ दो ही टीमें लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीत सकी हैं।