भारत vs इंग्लैंड 5वां टेस्ट आज नहीं खेला जाएगा, रविवार को शुरू हो सकता है मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच आज यानी कि शुक्रवार से नहीं शुरू हो सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच आज यानी कि शुक्रवार से नहीं शुरू हो सकता है। बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। कोरोना से उपजे हालात के चलते टेस्ट मैच को एक या उससे अधिक दिनों के लिए टाल दिया गया है।
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के नहीं होने की जानकारी ईएसपीएन क्रिकइंफो की ओर से भी दी गई है।
Just in: The #ENGvIND fifth Test at Old Trafford won't begin on Friday pic.twitter.com/nvOr5tLn8G
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 10, 2021
इससे पहले, पांचवें टेस्ट मैच नहीं खेले जाने को लेकर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा था कि आज कोई भी खेल नहीं होगा। उन्होंने लिखा, ”नो प्ले टुडे, ओके टाटा, बाय-बाय।”
NO PLAY TODAY
ok Tata bye bye #ENGvsIND
— DK (@DineshKarthik) September 10, 2021
भारत के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव:
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। वही मैनचेस्टर में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी RT-PCR टेस्ट हुआ था, जिसमें सबका रिजल्ट नेगेटिव आया है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे का इम्तेहान बाकी है….
यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’