कोरोना वायरस पर भारत ने WHO की सलाह से बहुत पहले शुरू कर दी थी तैयारी: हर्षवर्धन
दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया
संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज (गुरूवार) चौथा दिन है। कोरोना वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन पर बयान देते राज्यसभा में कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कार्रवाई शुरू कर दी थी।
दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया
वहीं दिल्ली हिंसा को लेकर संसद पहले दोनों दिन संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, कांग्रेस और सपा सांसदों ने बुधवार को राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव और जावेद अली खान ने भी नियम 267 के तहत अन्य कार्यों को स्थगित करके दिल्ली हिंसा को लेकर नोटिस दिया है।
भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा
भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। गुरुग्राम के अस्पताल में 14 संदिग्धों के भर्ती होने की खबर है। देश में कोरोना के अब तक 29 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 23 तो बुधवार को ही सामने आए।
देश में 18 जनवरी से स्क्रीनिंग
लोग कोरोना से प्रभावित देशों में जाने से बचें, देश में 18 जनवरी से स्क्रीनिंग की जा रही है। चीन, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, नेपाल, वियतनाम, सिंगापुर, थाइलैंड, इटली, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग पहले से की जा रही थी, अब विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही हैः डॉ. हर्षवर्धन, स्वास्थ्य मंत्री (राज्यसभा में कोरोना पर)
हम मार्गदशन और अपडेट्स के लिए WHO के संपर्क में हैं। ईरान के तेहरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ईरान के संपर्क में हैः डॉ. हर्षवर्धन
N95 मास्क और अन्य उपकरणों के एक्सपोर्ट को नियंत्रित किया गया है। जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं,19 और तैयार किए जा रहे हैं। एक कॉल सेंटर भी इसके लिए बनाया गया हैः डॉ. हर्षवर्धन (कोरोना पर राज्यसभा में)
सभी संबंधित विभाग कोरोना को लकेर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं, इसके लिए मंत्री सूमह भी बनाया गया हैः डॉ. हर्षवर्धन
अब तक देश में कुल 29 कोरोना के मामले सामने आए हैं, इटली से आए पर्यटक संक्रमित पाए गए हैंः डॉ. हर्षवर्धन
कोरोना के मुद्दे पर संसद में बयान देंगे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन।
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 14 कोरोना वायरस के संदिग्धों को भर्ती कराया गया है। इन लोगों को अलग फ्लोर पर सबसे अलग कर विशेष निगरानी में रखा गया है। सभी भर्ती लोग इटली के नागरिक बताए जा रहे हैं, इन्हें पहले छावला स्थित आईटीबीपी कैंप में रखा गया था।
इश्योरेंस रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी यानी इरडा ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसी डिजाइन तैयार करने को कहा है जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो। कोरोना को बीमा कवर में शामिल किए जाने का संभवतः यह दुनिया का पहला प्रस्ताव है। बता दें कि कोरोना के संक्रमण से दुनियाभर में 3000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और 90 हजार से अधिक लोगों को इसने बीमार कर रखा है।