IND vs SA: कौन हैं रमनदीप सिंह ? जिन्होंने की सूर्य की बराबरी…

मैच की पहली गेंद में लगाया छक्का

0

Ramandeep Singh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रहे चार मैचों की टी- 20 सीरीज का कल तीसरा मुकालबा खेला गया. इसमें भारत की तरफ से आलराउंडर रमनदीप को डेब्यू करने का मौका मिला. रमनदीप ने अपने पहले मैच की पहली गेंद में छक्का लगाकर इतिहास दोहरा दिया है. रमनदीप सिंह टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में पहली ही गेंद का सामना करते हुए छक्का लगाने वाले दुनिया का आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रमनदीप ने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है.

पंजाब का करते हैं प्रतिनिधित्व…

गौरतलब है कि रमनदीप घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं. साथ ही वह तेज गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी करते हैं. इसके अलावा वो शानदार फील्डर भी हैं. कुल मिलाकर यह आलराउंडर उन्हें टी20 फॉर्मेट के लिए अहम खिलाड़ी बनाता है. रमनदीप आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के लिए खेल चुके हैं.

टी-20 में रमनदीप का ऐसा रहा है प्रदर्शन…

रमनदीप ने अबतक करियर में 57 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37 पारियों में 24.72 के औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं. वहीं इसी दौरान 16 विकेट भी 16.06 के औसत और 7.86 की इकोनॉमी के साथ चटकाए हैं. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें 64 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वहीं गेंदबाजी में 20 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

ALSO READ : नेहरू जयंती: आजादी के पहले और बाद भी पं. नेहरू का था काशी से लगाव

रमनदीप का आईपीएल करियर…

रमनदीप सिंह ने साल 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू सीजन में 5 मैच में 45 रन बनाने के अलावा 6 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं साल 2024 में उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए 14 मैच में 201.61 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए थे. हालांकि गेंदबाजी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. आईपीएल में 19 मैच में उन्होंने 28.33 के औसत से 170 रन बनाए हैं और 10.50 के औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
तिलक वर्मा ने लगाया अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक…

ALSO READ : बाल दिवस: बाल मेले में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के साथ व्यंजनों का उठाया लुत्फ

तिलक वर्मा ने लगाया शतक 

कल सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी- 20 मैच में तिलक वर्मा ने भी बेहतरीन खेल का नजारा पेश करते हुए ताबड़तोड़ 107 रन की पारी खेली और अपने करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया. उन्होंने यह कारनामा महज 56 गेंदों में किया. इस दौरान तिलक वर्मा ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More