भारत की अर्थव्यवस्था अभी बहुत कमजोर :पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि राजग सरकार को इस भुलावे में नहीं आना चाहिए कि अर्थव्यवस्था संकट से बाहर आ गयी है। मूडीज द्वारा देश की रेटिंग बढ़ाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने यह बात कही, अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने भारत की साख बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दी। रेटिंग परिदश्य सकारात्मक से स्थिर यह कहते हुए स्थिर श्रेणी में कर दिया है की सुधारों से बढ़ते ऋण संकट को स्थिर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, मुझे खुशी है कि मूडीज ने वह किया है जो उन्हें करना चाहिए लेकिन हमें भुलावे में नहीं रहना चाहिए कि हम मुश्किलों से बाहर आ गये हैं।
Also Read: भारत की मानुषी छिल्लर बनीं मिस वर्ल्ड 2017
अर्थव्यवस्था को बताया बेहद कमजोर
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने नीति परिप्रेक्ष्य विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार में कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत उद्देश्यपूर्ण दिशा निर्देश की जरूरत है, ताकि देश 8 से 10 प्रतिशत वद्धि दर की ओर बढ़ सके जो सरकार स्वयं चाहती है। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंट टेरेसास कॉलेज, एनार्कुलम ने आयोजित किया।
Also Read: छेड़छाड़ का शिकार हुई :जरीन खान
जीएसटी को बताया एक जल्दबाजी
पूर्व प्रधानमंत्री ने कच्चे तेल के दाम में वद्धि को लेकर भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि इससे देश की राजकोषीय स्थितित प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा, कच्चे तेल की कीमत अब 62 से 64 डालर प्रति बैरल है। जो कुछ महीने पहले 40—45 डालर प्रति बैरल थी। इससे भुगतान संतुलन के साथ राजकोषीय स्थिति प्रभावित हो सकती है। जीएसटी के बारे में पूछे जाने पर मनमोहन सिंह ने कहा कि इसे बेवजह जल्दबाजी में लागू किया गया और नौकरशाही ने इसके लिये अच्छे से तैयारी नहीं की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)