भारत के रक्षा विशेषज्ञ का दावा, मौत से पहले पाक सेना के संरक्षण में था हमजा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी संगठन अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मारे जाने की पुष्टि की है।
शनिवार को ट्रंप ने बताया अमेरिकी सेना द्वारा आतंक विरोधी अभियान में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर मारा गया हमजा।
भारत का बड़ा बयान-
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा हमजा की मौत की पुष्टि के बाद भारत का बड़ा बयान आया है।
भारत के एक रक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया है कि इस बात की संभावना है कि आतंकी हमजा पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में था और उसे वहां सुरक्षा के तहत रखा जा रहा था।
भारत के रक्षा विशेषज्ञ एसपी सिन्हा ने इस बात का दावा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उसकी मौत पाकिस्तान के लिए अमेरिका से फायदा उठाने को लेकर बड़ा झटका है।
ट्रंप ने की हमजा की मौत की पुष्टि-
अमेरिकी सेना द्वारा आतंक विरोधी अभियान में आतंकी संगठन अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन मारा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की।
व्हाईट हाऊस से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमज़ा अफगानिस्तान, पाकिस्तान क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया था।
हमज़ा का अंतिम सार्वजनिक बयान 2018 में अलकायदा की मीडिया शाखा ने जारी किया। इसमें उसने सउदी अरब को चेतावनी देते हुए अरब प्रायद्वीप के लोगों से विद्रोह करने का आह्वान किया था।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान में मारा गया हमजा बिन लादेन : डोनाल्ड ट्रंप
यह भी पढ़ें: धारा 370 पर पाकिस्तान ने मानी हार, कहा- कोई नहीं दे रहा साथ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)