भारत में कोरोना मामलों की संख्या 66 लाख के पार, रिकवरी दर 84 प्रतिशत

0

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 74,442 नए मामले सामने आने के साथ 903 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई है।

हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन थोड़ी राहत की बात है कि देश में रिकवरी दर 84.34 प्रतिशत है, जो कि चिली की तुलना में कम है जहां रिकवरी दर 92 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मामलों में दुनिया में पहले स्थान पर मौजूद अमेरिका में 33 प्रतिशत रिकवरी दर है।

भारत में मृत्यु दर सबसे कम-

corona virus

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत पर आ गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, 20 सबसे प्रभावित देशों में से भारत में मृत्यु दर सबसे कम है, जबकि मेक्सिको में सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत और ब्रिटेन में 8.8 प्रतिशत है।

कुल मामलों में से वर्तमान में 9,34,427 सक्रिय हैं। 55,86,703 को ठीक होने के बाद अस्पातलों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 1,02,685 इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

ऐसा है प्रभावित राज्यों का हाल-

coronavirus,

महाराष्ट्र कुल 14,43,409 मामलों के साथ देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर है जिसमें 38,084 मौतें शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने रविवार को एक ही दिन में 9,89,860 नमूनों की जांच की जिससे अब तक जांच हुए कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 7,99,82,394 हो गई।

यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना का कहर बरकरार, संक्रमित मामले 3.5 करोड़ पार

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेता का कोरोना से निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More