पाकिस्तान के बाद भारत ने भी रद्द की समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं
पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन स्थगित किए जाने के बाद भारतीय रेलवे ने भी इसकी सेवाएं रद्द कर दी हैं।
यह रेलगाड़ी रविवार को दिल्ली से चलती थी और अटारी पहुंचती थी। पाकिस्तान में यह रेलगाड़ी लाहौर और अटारी के बीच चला करती थी।
गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना करने के बाद आखिरकार सोमवार को होने वाली इस सेवा को रद्द कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने बंद किया संचालन –
गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से सन्देश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेज कर समझौता एक्सप्रेस को ले जाये।
उन्होंने कहा की पाकिस्तानी रेलवे ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। उसके बाद भारतीय रेल ड्राइवर और गार्ड को जिनके पास वीजा है, उन्हें समझौता एक्सप्रेस को लेने भेजा गया।
नहीं चला करेगी समझौता एक्सप्रेस-
लेकिन अब ये अंतिम रेल सेवा है फिलहाल पाकिस्तान की और से आए आधिकारिक पुष्टि के बाद जिसे भारतीय रेल अधिकारियों को बताया गया है।
अब समझौता एक्सप्रेस आने वाले दिनों में प्रति सोमवार और गुरुवार को नहीं चला करेगी।
यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370: देर से वतन पहुंची समझौता एक्सप्रेस, परिजनों को देख रो पड़े यात्री
यह भी पढ़ें: JK से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए टिकट कैंसलेशन चार्ज माफ