World Cup 2023 में आज भारत और अफगानिस्तान की होगी भिडंत, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
विश्व कप 2023 के नौवे मुकाबले में आज भारत और अफगानिस्तान की भिडंत होने वाली है, दोनों ही टीमों की भिड़ंत आज दोपहर 2 बजे दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम होने वाली है। इसके साथ भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी की बात यह भी है कि, दिल्ली में बादल तो छाए हुए है लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो, इन बादलों से मैच पर कोई असर नहीं होगा। दिल्ली में आज मौसम साफ ही रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं होंगे। यहां हल्के बादल होने से मुकाबले में थोड़ा और मजा आएगा क्योंकि इनसे तेज गेंदबाजों को हल्का मुवमेंट मिलता है।
वही बात करें अगर तापमान की तो, दिल्ली में आज का दिन गर्म रहने वाला है। दिन का पारा अधिकतम 35 डिग्री तक जा सकता है, वही शाम में यह 27 डिग्री तक गिर सकता है। कुल मिलाकर दिल्ली का तापमान क्रिकेट के मुकाबले के लिए अनुकूल रहने वाला है।
चौथी बार वनडे मैच में आमने – सामने होगी भारत-अफगानिस्तान की टीमें
आपको बता दें, अब तक वनडे मैच में तीन बार भारत – अफगानिस्तान की भिड़ंत हो चुकी है, इन मुकाबलों में से दो मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की है । जबकि एक मैच टाई रहा है। यह चौथा मुकाबले में पहली बार भारतीय टीम अपनी जमीन पर अफगानिस्तान के मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। इसके साथ ही भारतीय टीम दिल्ली में चौथी बार वर्ल्ड कप मुकाबला खेलेगी। इससे पहले तीन में 2 मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, एक मुकाबले में श्रीलंका से 1996 में हार झेलनी पड़ी थी। इस बार भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
आसमान के बजाय पिच पर हो सकती है रनों की बारिश
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज खेले जाने वाले विश्व कप के नौवे मुकाबले में भारत-अफगानिस्तान की टीमें आमने – सामने होंगी, ऐसे में पिच पर रनों की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दरअसल, इसकी वजह है पाटा पिच, इस स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। छोटी बाउंड्री और पाटा पिच होने की वजह से यहां बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। इसके साथ ही देखने वाली बात यह भी है कि, इस स्टेडियम में यह पिच धीमी भी रहती है, जिसका फायदा स्पिनर्स को मिल सकता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. यदि वनडे मुकाबलों में अरुण जेटली स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर देखा जाए तो यह 230 रनों का है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रनों का है।
also read : इजरायल-हमास की लड़ाई विश्व बाजार के लिए बन सकती है खतरा….
वनडे वर्ल्ड कप में भारत-अफगानिस्तान का स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.
अफगानिस्तानी टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.