भारत ने अमेरिका से किए 3 बड़े समझौते
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों देशों ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर व्यापक बातचीत के बाद दोनों देशों ने तीन समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए। इसमें से एक समझौता ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित है।
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों देशों ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
इसके अलावा चिकित्सा उत्पादों की सुरक्षा के विषय पर भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। इसमें भारत की ओर से सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन तथा अमेरिका का फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन शीर्ष संस्था है ।
भारत और अमेरिका के बीच एक सहयोग पत्र पर भी हस्ताक्षर किये गए जो इंडियन ऑयल कारपोरेशन एवं एक्जान मोबिल इंडिया एलएनजी लिमिटेड तथा चार्ट इंडस्ट्रीज आईएनसी के बीच हैं।
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त संवाददाता संबोधन में जोर देकर कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को समग्र वैश्विक सामरिक गठजोड़ के स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया है।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी इस यात्रा को अविस्मरणीय, असाधारण और सार्थक बताया और कहा कि अमेरिका-भारत की साझेदारी सही मायने में पहले से काफी मजबूत हुई है और दोनों देशों ने शानदार समझौते किए हैं।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा को देंगे करोड़ों की सौगात