INDvsNZ: मैच से पहले टूट सकता है क्रिकेट फैंस का दिल, वेलिंगटन से आई बड़ी खबर, जानें टीमों का शेड्यूल

0

इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. यहां इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच होने वाले हैं. टी20 का पहला मुकाबला 18 नवंबर (शुक्रवार) को वेलिंगटन में खेला जाना है. मगर, उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर उनका दिल टूट सकता है.

दरअसल, मैच से एक दिन पहले गुरुवार की सुबह यहां बारिश हुई है और अभी भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने 18 नवंबर को बारिश की संभावना जताई है. माना जा रहा है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है, जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है.

INDvsNZ T20 One Day Match

 

वेलिंगटन मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 नवंबर को वेलिंगटन में बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है. शुक्रवार के दिन सुबह 10:00 बजे करीब 22 फीसदी बारिश की संभावना है. रात 10:00 बजे तक बारिश की संभावना 76 फीसदी तक हो जाएगी. 12:00 बजे के बाद बारिश की ज्यादा संभावना है. वहीं, 10-15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और आर्द्रता 52 फीसदी तक रहेगी. तापमान करीब 20 डिग्री रहेगा यानी बारिश, तेज हवा के साथ ही ठंड भी रहेगी.

 

Also Read: Video: सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी! पाकिस्तान के पीएम बनेंगे बाबर आजम

3 टी20 और 3 वनडे मैच का पूरा शेड्यूल…

पहला टी20 मैच 18 नवंबर को स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर को बे ओवल माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच 22 नवंबर को मैकलीन पार्क, स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा.

INDvsNZ T20 One Day Match

वहीं, पहला वनडे मैच 25 नवंबर को ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 27 नवंबर को सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा. तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर को हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

जानें टीमों के बारे में…

इंडियन टीम के प्लेयर:

– हार्दिक पंड्या (कप्तान)
– शुभमन गिल
– ईशान किशन
– दीपक हुड्डा
– सूर्यकुमार यादव
– श्रेयस अय्यर
– ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर)
– संजू सैमसन (विकेटकीपर)
– वाशिंगटन सुंदर
– युजवेंद्र चहल
– कुलदीप यादव
– अर्शदीप सिंह
– हर्षल पटेल
– मोहम्मद सिराज
– भुवनेश्वर कुमार
– उमरान मलिक

न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर:

– केन विलियमसन (कप्तान)
– फिन एलन
– माइकल ब्रेसवेल
– डेवोन कॉनवे
– लॉकी फर्ग्यूसन
– डेरिल मिचेल
– एडम मिल्ने
– जिमी नीशम
– ग्लेन फिलिप्स
– मिचेल सेंटनर
– ईश सोढ़ी
– टिम साउदी
– ब्लेयर टिकनर

बता दें टी20 सीरीज के लिए इंडिया टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. जबकि, वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे.

 

Also Read: Video: हाथ को सीने करीब रखें, सिर नीचे करें, महिलाओं को लेकर ये क्या बोल गए शोएब अख्तर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More