स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज ( testseries) का दूसरा मुकाबला आज वाइजैग (विशाखापत्तनम) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा( rohitsharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर दो विकेट पर 100 रन के पार हो चुका है.
रजत पाटीदार को मिला डेब्यू का मौका-
दूसरे टेस्ट मैच में राहुल, जडेजा और कोहली की गैरमौजूदगी में टीम मैदान में उतरी है. कोहली की जगह टीम में मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को शामिल किया गया है. इसी के साथ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया है. टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ज़ाहिर खान ने उनको टेस्ट कैप पहनाई. वहीं, इंग्लैंड की टीम शोएब बशीर को मौका दिया गया है जो की टीम में चोटिल जैक लीच के स्थान पर शामिल किया गया है. बशीर मूल रूप से पाकिस्तान के हैं.
वाइजैग में रोहित का रिकॉर्ड-
वाइजैग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का धांसू रिकॉर्ड है जहां उन्होंने अब तक चार इंटरनेशनल परियों में 3 शतक लगाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली पारी में 13 रन बनाये थे.
मैच के दोनों परियों में शतक वाले बल्लेबाज रोहित –
वाइजैग में रोहित के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया से इस मैदान में रोहित हमेशा सफल रहे हैं. रोहित एक टेस्ट मैच की दोनों परियों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. रोहित ने मैच की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाये थे.
जायसवाल का अर्धशतक
पहले टेस्ट मैच की बेहतरीन लय को बरकरार रखते हुए यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट का तीसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 89 बॉल में अर्धशतक लगाया है. जायसवाल के इस बल्लेबाजी में 6 चौके और 1 सिक्स शामिल है.
UP विधानसभा Budget सत्र को संबोधित करती Anandiben Patel
दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह,श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर) और रविचंद्रन अश्विन.