Ind vs Aus T-20: क्लीन स्वीप से मिलेगा विश्वकप की हार का बदला
ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही है टीम इंडिया…
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज भारत घर में ही खेल रहा है, जिसकी अगुवाई सूर्य कुमार यादव कर रहे हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबल आज गुवाहाटी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. आपको बता दें कि यदि भारत आज का मैच जीत लेती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी नहीं तो उसकी बढ़त है ही. यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर देता है तो भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से विश्वकप का बदला लेने का सुनहरा मौका है.
टॉप आर्डर ने किया बेहतरीन प्रदर्शन….
आपको बता दें कि सीरीज के पहले दो मुकाबले में टीम के टॉप आर्डर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वहीं अब कहा जा रहा है कि ऋतुराज को तेज खेलना होगा. पहले दोनों मुकाबले की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं.वहीँ लास्ट में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा ने बेहतरीन फिनिश दिया है. लेकिन रिंकू सिंह का इरादा है कि वह बेहतरीन प्रदर्शन के चलते विश्वकप में छठे नंबर पर बल्लेबाजी पक्की कर सके इसके लिए वह कोशिश कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही है टीम इंडिया…
यदि दोनों टीमों के बीच टी-20 का आंकड़ा देखा जाए तो भारत ऑस्ट्रेलिया पर हमेशा भारी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए जिसमें भारत को 17 और ऑस्ट्रेलिया को 10 में जीत मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. इतना ही नहीं भारत का दबदबा अपनी जमीन पर भी भारी रहा है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं जहां भारत को 8 और ऑस्ट्रेलिया को 4 में जीत मिली है.
40 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में देखेंगे मैच
इस मुकाबले के लिए 40 हजार दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है और उन्हें भारत के प्रतिभावान बल्लेबाजी क्रम से एक बार फिर दबदबे वाली बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. भारतीय बल्लेबाज शुरुआती दो मैच में 36 चौके और 24 छक्के जड़ चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया…
कुल मैच: 28
भारत जीता: 17
ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
बेनतीजा: 1
ALSO READ: Dev Deepawali : 22 लाख दीयों से जगमग हुए काशी के घाट, तस्वीरों में स्वर्ग सी नगरी की झलक
भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड…
कुल मैच: 12
भारत जीता: 8
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4
अय्यर के लिए इस प्लेयर को कर सकते हैं बाहर
आपको बता दें कि विश्वकप के बाद अय्यर को एक सप्ताह का रेस्ट दिया गया था. बता दें कि अय्यर जल्द ही टीम के साथ शामिल होंगे और अगले दो मुकाबले खेलेंगे. अय्यर के आते ही टीम से तिलक वर्मा को बाहर का बिठाया जा सकता है.