‘चिंतित करती हैं महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं…सख्त कदम उठाए सरकार’ – मायावती
अयोध्या में नाबालिग बच्ची से सपा नेता मोइद खान द्वारा की गयी दरिंदगी पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक तरफ महिला और बच्चियों के प्रति लगातार बढ़ रहे अपराध पर चिंता जाहिर की है, वहीं प्रदेश की योगी सरकार से इस मामले और इस तरह के हर मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होने अपने बयान में कहा है कि, ”अयोध्या रेप मामले में आरोपियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई सही”
एक्स पर लिखी ये बात
बसपा सुप्रीमो और यूपी की पू्र्व सीएम मायावती ने अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसको लेकर उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ”यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए. जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं.”
इसके आगे अपने दूसरे पोस्ट में मायावती ने महिलाओं के प्रति बढते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा है कि, ”साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर”
अयोध्या के सांसद ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले पर अयोध्या से सपा सासंद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि, “ये शर्मनाक घटना है. एक जघन्य घटना है और उसमें कानूनी तौर पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए. किसी इनोसेंट को ना फंसाया जाए और किसी भी दोषी को बक्शा ना जाए. अवधेश प्रसाद ने आरोपी के साथ उनकी फ़ोटो पर कहा की हर राजनीतिक व्यक्ति के साथ जनता तस्वीर खिंचाती है और दिल्ली में मेरे साथ 500 लोग रोज़ फ़ोटो खिंचाते हैं. पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी पूरी तरह से खड़ी है और हम मांग करते हैं कि DNA टेस्ट भी होना चाहिए और पीड़ित परिवार की सहायता सरकार को करनी चाहिए. ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है. बीजेपी को इसमें राजनीत नही करनी चाहिए”
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि, इस गैगरेप मामले को अयोध्या के पूरा कलंदर थाना इलाके में अंजाम दिया गया है, जहां पर एक नाबालिग लड़की का रेप करने के बाद आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया और उसके बाद लम्बे समय तक उस वीडियो के सहारे कई बार उसका रेप किया. इस गैंगरेप का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़की दो महीने की गर्भवती हो गयी. पीडित बच्ची 12 साल की है, जो अपनी चार बहनों में सबसे छोटी है, उनके पिता की मौत दो साल पहले ही हो चुकी है.
Also Read: अयोध्या रेप केस में आरोपी सपा नेता के घर पर चलेगा बुलडोजर..
जिसके बाद उनका गुजर बसर मां और बहनों की मजदूरी से होता है. पीडिता ने बताया है कि, वह लगभग ढाई महीने पहले खेत में काम करके वापस जा रही थी, तभी रास्ते में उसे राजू नाम का एक शख्स मिला. जिसने उससे कहा कि, बेकरी मालिक मोईद खान बुला रहे हैं. जिसके कहने पर वह मोईद के पास चली गयी. यहां मोईद ने बच्ची के साथ दुष्क र्म किया और राजू ने इसका वीडियो बनाया है. फिर राजू ने बच्ची से रेप किया. लंबे समय तक दोनों वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करते रहे और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम देते रहे. मामला तब खुला बच्ची दो महीने की गर्भवती हो गई.