कानपुर: प्रदेश में हादसों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार जहां यातायात को सुगम बनाने की बात करती है तो वहीं हाईवे,एक्सप्रेसवे संग आम रास्तों पर हादसों का कहर देखने को लगातार मिल रहा है. इसी बीच खबर मिली है कि देर रात कानपुर देहात में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक कार बेकाबू होकर नाले में गिर हई जिसमें बीएसएफ जवान समेत छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
रात दो बजे हुआ हादसा-
पुलिस जानकारी के अनुसार ये हादसा करीब रात करीब दो बजे सिकंदरा के संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई. इस दौरान कार में सवार छह लोगों की जहां मौत हो गई वहीं उसमें फंसे दो बच्चों को सकुशल बचा लिया गया . इन बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों की हुई शिनाख्त-
हादसे में मृत सभी लोगों की पहचान कर पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है. हादसे में मरने वालों की पहचान विकास पुत्र रमाकांत (42), निवासी मुर्रा थाना डेरापुर, खुशबू पुत्री पंकज शर्मा (17), निवासी मुर्रा थाना डेरापुर, गोलू पुत्र विजय(16 ), निवासी बैरी बागपुर थाना शिवली, प्रतीक पुत्र पवन (10) शैलहा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर, संजय उर्फ संजू पुत्र स्व. मोतीलाल (55) निवासी मुर्रा महोई थाना डेरापुर, प्राची पुत्री पंकज शर्मा (13) निवासी मुर्रा थाना डेरापुर कानपुर देहात के रूप में हुई है.
UP Budget 2024: आज योगी सरकार विधानसभा में पेश करेगी यूपी का बजट
तिलक समारोह से लौट रहे थे घर-
बताया जा रहा है कि यह सभी लोग अपने रिश्तेदारी में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे .वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी लोग कार से वापस घर लौट रहे थे. रात के समय सूनसान रास्ते पर तेज रफ़्तार के चलते कार अनियंत्रित हो गई जिससे यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना पाकर रात में एसपी, एएसपी घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी को अस्पताल भेजा .