उप्र : चोटी काटने वाली महिला के संदेह में कर दी वृद्धा की हत्या

0

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान सहित तीन राज्यों में महिलाओं की चोटी काटने को लेकर महिलाओं में दहशत फैली है। मथुरा में बुधवार सुबह एक वृद्धा को चोटी काटने वाली महिला समझ कर लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डौकी थाना के गांव मुटनई में मंगलवार रात एक महिला की चोटी कट गई थी। बुधवार तड़के करीब चार बजे जब गांव निवासी मानदेवी (60) जाटव गांव के बाहर शौच के लिए गई, तो गांव के लोगों ने उन्हें चोटी काटने वाली समझकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।

Also read : अमेरिका में भारत, पाकिस्तान ने जल विवाद पर वार्ता की

अस्पताल ले जाते वक्त ही मानदेवी की मौत

किसी तरह कुछ लोगों ने वृद्धा को बचाया और पुलिस को सूचना देकर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही मानदेवी की मौत हो गई।

चोटी कटने की घटना, कभी किसी महिला के खेत में काम करते वक्त, कभी किसी महिला की घर में झाड़ू लगाते वक्त और तो और एक महिला की घर के आंगन में सब्जी काटते हुए हुई। जिससे महिलाओं में दहशत ने जन्म ले लिया हैं। इलाके की महिलाएं चोटी कट जानें के डर से घर से निकल तक नहीं रहीं हैं और जहां भी जाती है एक साथ समुह में जाया करतीं हैं।

चोटी कट जानें की घटना से परेशान होकर लोग तांत्रिकों के भी चक्कर लगाने लगें हैं। जहां तांत्रिकों के कई तरह के नुस्कों अपना रहें हैं। कहीं लोग चोटी को जमीन में गड़वा रहें है तो कहीं नदियों में प्रवाह करवा रहें हैं।

Also read : अमेरिका में भारत, पाकिस्तान ने जल विवाद पर वार्ता की

डीएम की अपील

प्रदेश के डीएम अविन्द मलप्पा ने लोगों से अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और महिलाओं की चोटी कटने की घटना के पीछे अंधविश्वासी लोगों का हाथ हो सकता हैं। अगर कोई व्यक्ति ऐसी बातें करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और इलाके के चौकीदारों से कहा हैं कि वें लोगों को समझाएं और किसी संदिग्ध व्यक्ति पर संदेह होने पर पुलिस को सूचित करें।

पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत मनीष, सोनू व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More