BJP के इस मंत्री को महिलाओं ने बेलन लेकर दौड़ाया, भागे मंत्री

0

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में अब दो दिन ही शेष है। राजनीतिक पार्टियां गुजरात में पार्टी प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के हंथकंडे अपना रहे हैं।
राजनीति के जानकारों का कहना है कि गुजरात में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

बीजेपी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है

राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित तमाम बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री एड़ी-चोटी का जोर लगा रहें हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।गुजरात में बीजेपी के लिए परेशान कर देने वाली खबरें भी सामने आईं। मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों के कारण भाजपा के आला-कमानों की रातों की नींद उड़ा दी। वहीं हार्दिक की रैलियों में उमड़ रहे जनसैलाब भी बीजेपी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

also read :  स्नैक्स में भी मोदी लहर…यहां खूब बिकता है मोदी नमकीन

गुजरात से ऐसी ही एक और हैरान और बीजेपी को परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है कि केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला को रैली में विरोध का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार(10 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला जब गुजरात के मेहसाणा में रैली करने पहुंचे तो उन्हें 5 मिनट में ही मंच से उतर कर वापस लौटना पड़ा। क्योंकि वहां पाटीदारों ने जमकर हंगामा किया पाटीदार महिलाओं ने थाली-बेलन लेकर विरोध प्रदर्शन किया, आलम यह रहा कि मंत्री जी को बीच में ही सभा छोड़कर जाना पड़ा।

14 जिलों की 93 सीटों के लिए मतदान होगा

ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि, जिस समय केंद्रीय मंत्री स्टेज पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, तभी वहां पर करीब 200 महिलाएं आ गईं और थाली-बेलन के साथ विरोध जताने लगीं। पाटीदार विसनगर विधायक ऋषिकेश पटेल का विरोध कर रहे थे, हंगामा बढ़ा देख केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम छोड़कर जाना ही उचित समझा।गौरतलब है कि, राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए मतदान होगा। बता दें कि, पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जा चुके हैं, पहले चरण में 68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश विधानसभा के साथ ही सोमवार (18 दिसंबर) को होगा।

(साभार- इंडिया संवाद)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More