जीत की खुशी में, लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर मनाया जश्न
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करने के बाद पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। हिमाचल में बीजेपी ने कांग्रेस की सरकार को हटाया, तो वहीं गुजरात में भाजपा की सत्ता कायम रही। चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में दोनों ही राज्यों में पीएम मोदी का मैजिक चलता नजर आया। वहीं जीत के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी को बधाई देने का तांता लग गया। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने ट्विटर पर बधाई दे रहे हैं।
Also Read:कांग्रेस की सरकार या फिर बीजेपी की होगी जय-जयकार
देखिए वीडियो:
आतिशबाजी कर मनाई जीत की खुशी
जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शुभकामनाएं दी तो वहीं बीजेपी मंत्री विजय गोयल ने भी जात-पात से परे विकास के मुद्दे पर ट्वीट किया। इस दौरान लखनऊ के बीजेपी के स्थानीय कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसी कड़ी में आज तिलोई विधानसभा स्थित बहादुरपुर चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न पठाखे फोड़ के खूब उत्साह से मनाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
देखिए वीडियो:
Also Read: पावर ट्रिक और मनी का संतुलित गेम रहा, गुजरात-हिमाचल का चुनाव
दिग्गज नेताओं ने मनाई जीत कि ख़ुशी
इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि भारत की राजनीति में गुजरात और हिमांचल की जीत में ये खुशी मनाई गई। प्रधानमंत्री मोदी,अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत हुई है। भाजपा नेता ने ये भी कहा कि कांग्रेस को जो सीटे मिली है वो छल और बल से मिली है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का गढ़ होने के कारण गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए नाक का सवाल बन गया था। ये चुनाव आगामी आने वाले 2019 लोकसभा चुनावों के लिए भी बहुत अहम माना जा रहा था।
देखे विडियो:
बनारस में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया खुशी का जश्न