सत्ता की चाहत में दोस्त को सौंप दी बीवी, अब रो-रो कर बुरा हाल

0

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में एक व्यक्ति को दोस्ती महंगी पड़ गई। सत्ता के लालच में उसने दोस्त को अपनी बीवी रहमत जहां को उधार दे दिया।

करीब पांच महीने पूर्व हुए यूपी नगर पंचायत चुनाव में उधार में दी गयी बीवी रहमत जहां जीत तो गई पर अब दोस्त पत्नी वापस भेजने को कतई तैयार नहीं है। पीड़ित अब न्याय की आस में कोर्ट का दरवाजा खटखटाता फिर रहा है। हालांकि, कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उधमपुर (उत्‍तराखंड) की कुंडा थाना पुलिस से जल्द मामले की रिपोर्ट मांगी है।

एक-दूसरे के घर आना-जाना था

दरअसल, भोजपुर के पूर्व चेयरमैन शफी अहमद की उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र निवासी नसीम अंसारी से गहरी दोस्ती थी। दोनों एक साथ ठेकेदारी करते थे। एक-दूसरे के घर आना-जाना था।

Also Read :  मैं चाहता हूं गिर जाए योगी सरकार : अखिलेश यादव

पीड़ित नसीम अंसारी का कहना है कि मुरादाबाद का शफी अहमद करीब पांच महीने पूर्व उत्तर प्रदेश के नगर पंचायत चुनाव में पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहता था लेकिन, भोजपुर की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गई। आरोपी शफी सामान्य वर्ग से आता है। जबकि वह और उसकी पत्नी रहमत जहां पिछड़ा वर्ग से थीं।

अपनी पत्नी रहमत को उधार देने के लिए राजी हो गया

इस पर आरोपी शफी अहमद ने उससे दोस्ती का वास्ता देकर चुनाव लड़ाने के लिए नसीम की पत्‍नी रहमत से कोर्ट मैरिज की बात कही और चुनाव के बाद पत्नी को सकुशल लौटा देने का वादा किया। इसके बाद वह दोस्त के झांसे में आकर अपनी पत्नी रहमत को उधार देने के लिए राजी हो गया, इस शर्त के साथ कि उसे सकुशल वापस कर दिया जायेगा। इस दौरान शफी अहमद ने घर में एक बीवी और बच्चे होने के बावजूद नसीम अंसारी की पत्नी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली।

कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

चुनाव रहमत जहां चुनाव जीत गईं। इसके बाद नसीम ने शफी से वादे के मुताबिक बीवी को घर भेजने की गुजारिश की लेकिन, वह चेयरमैन के पद की व्यस्तता का हवाला देकर अपने वादे से मुकर गया। कई बार नसीम ने आरोपी से बीवी वापस लौटाने की मांग की लेकिन, शफी उसकी एक भी सुनने को तैयार नहीं हुआ। अब पीड़ित ने न्याय की आस में उत्‍तराखंड के जसपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट से गुहार लगायी है। इस पर कोर्ट ने कुंडा थाना पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More