सौराष्ट्र में होगा PM मोदी और राहुल का 'आमना-सामना'

0

गुजरात के चुनावी माहौल में आज सियासी पारा उस वक्त चरम पर होगा, जब दोनों मुख्य पार्टियों के सबसे बड़े नेता एक ही इलाके में प्रचार करेंगे। एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां सौराष्ट्र में 2 दिनों तक चुनाव प्रचार करेंगे, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। दोनों नेता एक ही वक्त में कुछ घंटों तक गिर-सोमनाथ जिले में मौजूद रहेंगे। हालांकि दोनों के बीच कुछ किलोमीटर का फासला होगा, लेकिन जब दोनों एक दूसरे के खिलाफ ‘शब्द-बाण’ चलाएंगे तो इस चुनावी राज्य में राजनीतिक उबाल आना तय है।
also read : रुपाणी का कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने से बीजेपी में खलबली
 बीजेपी द्वारा जारी प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम की सूची के अनुसार वह मोरबी जिले में रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर करीब 1 बजकर 2 मिनट पर गिर-सोमनाथ जिले के प्राची में पहुंचेंगे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी 12 बजकर 30 मिनट पर दीव पहुंचेंगे और फिर वहां से 1 बजे सोमनाथ मंदिर जाएंगे। वह मंदिर में प्रार्थना करने के बाद अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे।
राहुल गांधी से कोई लेना-देना नहीं है
गिर-सोमनाथ के बीजेपी जिला अध्यक्ष जावेर ठकरार ने स्पष्ट किया कि दोनों नेताओं की जनसभा 40 किलोमीटर की दूरी पर होगी। पीएम मोदी के सोमनाथ मंदिर का ट्रस्टी होने के बावजूद वहां पर नहीं जाने की बात पर उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के सोमनाथ मंदिर नहीं जाने का राहुल गांधी से कोई लेना-देना नहीं है। पीएम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही रैली कर रहे हैं।’ पीएम ने दो दिन पहले 27 नवंबर को कच्छ के भुज में, राजकोट के जसदान में, अमरेली के धारी में और सूरत के कामरेज में जनसभा को संबोधित किया था।
also read :  यूपी निकाय चुनाव : 26 जिलों के 233 स्‍थानीय निकायों में वोटिंग शुरू
पाटीदार बहुल इन सभी सीटों पर बीजेपी ने पिछले चुनावों में 38 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज किया था। बुधवार को होने वाली रैली में प्रधानमंत्री 4 जगहों पर रैली कर 24 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। पाटीदार बहुल सौराष्ट्र के इलाके में दोनों नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। गिर-सोमनाथ जिले में कोली समुदाय की घनी आबादी है, जिसमें से ज्यादातर मछुआरे और किसान हैं। वहीं अमरेली और जूनागढ़ में पाटीदारों और ओबीसी वर्ग भी बड़ी तादाद में है।
कांग्रेस को गुजरात विरोधी करार दे रहे हैं
भावनगर जिला भी पाटीदार बहुल है। बता दें कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। एक तरफ राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी के 22 साल के शासन पर सवाल खड़े करने के साथ-साथ मोदी सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। दूसरी ओर मोदी खुद को ‘गुजरात का बेटा’ बताते हुए चुनाव को इमोशनल टच देते हुए कांग्रेस को गुजरात विरोधी करार दे रहे हैं।
(साभार- एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More