अब अस्पतालों और पुलिस स्टेशनों पर उपलब्ध होगी रेप किट
चाहे पुलिस विभाग हो या शासन, सभी अपने-अपने तरीके से महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों को कम करने के लिए पूरी जी-जान से लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में रेप पीड़िता की मेडिकल जांच को सुविधाजनक बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने रेप किट्स बांटने की घोषणा की है। यह किट अस्पताल और पुलिस स्टेशन दोनों जगह उपलब्ध कराई जायेगी।
मेडिकल जांच रखी जाएगी इस किट में
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि वह रेप किट्स खरीदेंगे और इसे अस्पतालों और पुलिस थानों में बांटेंगे, ताकि जब एक पीड़िता यहां जाएगी तो उसकी सारी मेडिकल जांचों को इस किट में रखकर तुरंत पास के फोरेंसिक लैब में टेस्ट के लिए भेजने में आसानी रहेगी।
Also Read : बंद कमरे में हुई शाह और उद्धव की मुलाकात
यह फैसला इसीलिए भी लिया गया है ताकि किसी भी रेप पीड़िता को अस्पताल और थाने में जाकर बदसलूकी का शिकार न होना पड़े।
NRI से शादी के मामले में भी दिखाई सख्ती
इसके साथ ही कई मामले ऐसे भी सामने आये हैं जिसमें NRI युवक भारत आते हैं और किसी लड़की से शादी करके विदेश चले जाते हैं। इसी सिलसिले में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फैसला लिया है कि एनआरआई से जुड़ी शादियों का पंजीकरण 48 घंटे के भीतर कराना होगा और ऐसा नहीं करने पर पासपोर्ट और वीजा जारी नहीं किए जाएंगे।
इसके लिए पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर एनआरआई दूल्हों से की जाने वाली शादी का पंजीकरण कराना होगा। अभी तक ऐसे पांच मामलों में एनआरआई दूल्हों का पासपोर्ट जब्त किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)