कोबरा का खून पीते हैं यहां के लोग
सांप का डसा पानी तक नहीं मांगता, यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन जिसका नाम से ही लोग दहशत से कांप उठते हैं वहीं दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांपों का खून बड़े चाव से पीते हैं। यहां पर लोग सांपों से बनी डिश तो खाते ही हैं, साथ ही जहरीले कोबरा का खून पी जाते हैं।
सबके तर्क भी निराले हैं, कोई मर्दानगी बढ़ाने के लिए तो कोई खूबसूरत दिखने के लिए खून पीता है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कोबरा का खून जहां पुरुष सेक्स पावर बढ़ाने और सेहत को दुरुस्त करने के लिए पीते हैं, वहीं महिलाएं अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए इसे पीती हैं।
उनका ऐसा मानना है कि कोबरा का खून पीने से त्वचा चमकदार होती है। जकार्ता के ज्यादातर क्षेत्रों में कोबरा का खून बेचा जाता है और लोग शाम को टहलते समय इसे स्वाद लेकर पीते हैं। वहीं, कुछ लोग इसके मांस को भी खाते हैं।
Also read : कभी चलते थे 8 किलोमीटर पैदल, आज हैं दुनिया के इस महंगी कार कंपनी के डायरेक्टर
रोजाना हजारों सांपों को काटे जाते हैं
खून की बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदार रोजाना हजारों सांपों को काट देते हैं। ये दुकानें देर रात खुली रहती हैं। एक रात में विक्रेता 5 से 10 लाख रुपए कमा लेता है। यही नहीं, आपको बता दे कि इंडोनेशिया के सेना के जवानों को ऐसी ट्रेनिंग भी दी जाती है कि वे युद्ध के दौरान विपरीत परिस्थितियों में सांपों का खून पीकर जिंदा रह सके। इस तरह की ट्रेनिंग इंडोनेशिया ट्रीप के दौरान अमेरिकन सेना को भी दी जा चुकी है।