बुराड़ी सुसाइड : घर के पीछे दीवारों पर लगे 11 पाइपों का राज ?

0

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर इलाके में एक ही घर में 11 लोगों की मौत में बीतते वक्त के साथ कई ऐंगल सामने आ रहे हैं। परिवार की सामूहिक आत्महत्या ने देश भर में लोगों को सकते में डाल दिया है। वहीं, मामले की जांच में एक के बाद एक कई रहस्यमय बातें और सबूत भी मिल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि परिवार ने पूरी तैयारी के साथ आत्महत्या की और शायद अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र जैसी चीजों पर बहुत अधिक यकीन करते थे।

घर में लगे 11 पाइपों में छिपे हैं संकेत?

मृतकों के घर से मिले रजिस्टर में लिखी बातें तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की ओर इशारा कर रही हैं। अब इसी क्रम में एक और ऐंगल सामने आ रहा है और वह ऐंगल है ‘पाइप’ ऐंगल। दरअसल, मृतकों के घर के बाहरी दीवार पर एक छोटे दायरे में 11 पाइप आसपास लगे हुए हैं। खास बात यह है कि इन पाइपों में 7 सीधे और 4 मुड़े हुए हैं। मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। कहा जा रहा है कि इन पाइपों का भी अंधविश्वास का कोई न कोई ऐंगल जरूर है क्योंकि इन पाइपों से पानी गिरने के कोई निशान नहीं है।

डायरी के पन्नों में नजर आ रही है पूरी तैयारी

मृतकों के घर से मिली डायरी में इन मौतों के राज छिपे हुए हैं। डायरी में कुछ ऐसी रहस्यमय बातें लिखी हैं जो आपको चौंका सकती हैं। डायरी के एक पन्ने पर लिखा है, ‘पट्टियां अच्छे से बांधनी है। शून्य के अलावा कुछ नहीं दिखना चाहिए। डायरी में इस क्रिया के लिए संकेत इस तरह से दिए गए हैं, ‘सात दिन बाद पूजा लगातार करनी है। थोड़ी लगन और श्रद्धा से। कोई घर में आ जाए तो अगले दिन। गुरुवार या रविवार को चुनिए।’

Also Read : जुलाई में सुप्रीम कोर्ट के इन फैसलों पर होगी देश की नजर

मृतकों के गले में चुन्नी, लिखे थे धार्मिक संदेश

मरने वालों में ज्यादातर के गले में चुन्नी बंधी हुई थी, जिनमें धार्मिक संदेश लिखे हुए थे। डायरी के पन्नों के साथ मृतकों की अंतिम स्थिति का मिलान किया जाए तो ऐसा लग रहा है कि शायद परिवार टोटकों में यकीन करता था। परिवार आर्थिक संकट या डिप्रेशन में था, अब तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं।

लटके मिले शव, क्या बच्चे भी मौत के लिए तैयार थे?

अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि बच्चों के शव लटके हुए मिले थे। क्या बच्चे भी बिना आवाज किए सूइसाइड के लिए तैयार थे? ऐसा लग रहा है कि परिवार के सदस्य पिछले कुछ दिनों से विशेष साधना कर रहे थे और इसके लिए चुन्नी और सूती कपड़ों का इंतजाम किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More