जिसने इमरान खान को राहत चेक दिया और बात की, वह कोरोना पाजिटिव!
कोरोना संक्रमण के शक के दायरे में आए Imran Khan
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan ने कुछ दिन पहले देश के एक बड़े समाजसेवी से मुलाकात की थी, जिसे मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस खबर के सामने आने के बाद Imran Khan की सेहत को लेकर चिंता जताई गई है और उनके निजी डॉक्टर ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री को सभी जरूरी टेस्ट कराने के लिए कहेंगे।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात पाकिस्तान के समाजसेवी संगठन ईधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल ईधी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दिवंगत समाजसेवी अब्दुल सत्तार ईधी के बेटे फैसल ने 15 अप्रैल को इस्लामाबाद में कुछ अन्य हस्तियों के साथ प्रधानमंत्री Imran Khan से मुलाकात की थी और अपनी फाउंडेशन की तरफ से कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक करोड़ रुपये का चेक इमरान को सौंपा था।
घर लौटने पर फैसल की तबियत ठीक नहीं रही
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री Imran Khan से मुलाकात के बाद घर लौटने पर फैसल की तबियत ठीक नहीं रही। उनके बेटे साद ईधी ने कहा, “इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री Imran Khan से मुलाकात के बाद घर लौटने पर उनमें कुछ लक्षण दिखने लगे। हालांकि, तीन से चार दिन के बाद यह लक्षण कम होने लगे। इस बीच, कोरोना जांच के लिए नमूना भेजा गया। उसकी रिपोर्ट आज (मंगलवार को) आई है और यह पाजिटिव है।”
यह भी पढ़ें: ‘तू रोकेगा गाड़ी, चल लगा उठक-बैठक…’
पिता फैसल ईधी की हालत ठीक है
साद ने कहा कि उनके पिता फैसल ईधी की हालत ठीक है। उन्हें अस्पताल में भी भर्ती नहीं कराया गया है। घर में उन्हें क्वारंटीन किया गया है और इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान Imran Khan ने फैसल ईधी को पहचाना नहीं था। जब लोग उनसे मिलकर लौटने लगे तो एक व्यक्ति ने इमरान से कहा कि यह फैसल ईधी हैं। इसके बाद Imran Khan ने दरवाजे के पास खड़े होकर चंद मिनट फैसल से बात की थी।
सभी जरूरी टेस्ट कराये जायेंगे
इस खबर से चिंतित इमरान के निजी चिकित्सक व शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल के सीईओ डॉ. फैसल सुलतान ने मीडिया से कहा, “प्रधानमंत्री Imran Khan अभी व्यस्त हैं। जैसे ही वह उपलब्ध होंगे, मैं उनसे मिलूंगा और उन्हें सभी जरूरी टेस्ट कराने को कहूंगा। हम मामले में तय सभी प्रोटोकाल का पालन करेंगे। टेस्ट कराना है या नहीं, इसका फैसला प्रधानमंत्री करेंगे।”
यह भी पढ़ें: CM YOGI सख्त : लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वालों पर लगेगा एनएसए
यह भी पढ़ें: कन्नौज: तहसीलदार ने सांसद पर लगाया मारपीट का आरोप, विपक्ष ने घेरा
ईधी फाउंडेशन का सबसे बड़ा एंबुलेंस नेटवर्क
ईधी फाउंडेशन का सबसे बड़ा एंबुलेंस नेटवर्क
उधर, फैसल ने कहा, ‘शुरू में मुझे बुखार था और सिर दर्द कर रहा था। यह लक्षण पिछले तीन दिनों से थे। इस समय मुझे कोई लक्षण नहीं है लेकिन मेरा टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है।’ इससे पहले पिछले सप्ताह फैसल ने कोरोना वायरस से जंग के लिए ईधी फाउंडेशन की ओर से इमरान खान को एक करोड़ रुपये का चेक का दिया था।
फैसल एक टीवी प्रोग्राम में गए थे
इसके बाद फैसल एक टीवी प्रोग्राम में गए थे। पाकिस्तान में एधी फाउंडेशन सबसे बड़ा एंबुलेंस का नेटवर्क चलाता है। कोरोना संकट के बीच ईधी फाउंडेशन लाशों को दफनाने में भी मदद कर रहा है। उधर, पाकिस्तान में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9505 हो गई है। पाकिस्तान में इस महामारी से अब तक 197 लोगों की मौत हो गई है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)