इमरान खान के मंत्री ने माना, कश्मीर को लेकर पाकिस्तान हुआ नाकाम
जम्मू-कश्मीर को लेकर राजनीति करने वाला पाकिस्तान अब न सिर्फ दुनिया में बल्कि अपने घर में भी अलग-थलग पड़ता दिख रहा है।
खुद पाकिस्तान के गृहमंत्री ने माना है कि पाकिस्तान की बात को दुनिया में कोई सुन नहीं रहा है और जो सुन रहा है वो विश्वास नहीं कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत को नहीं मिला समर्थन-
पाकिस्तान के गृहमंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने माना है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर समर्थन नहीं मिला है।
इतना ही नहीं एजाज अहमद शाह ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया है।
पाकिस्तान आतंक का पनाहगाह!-
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने एक इंटरव्यू में कबूल किया है कि पाकिस्तान पर कोई भरोसा नहीं करता है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर दुनियाभर में पाकिस्तान को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है इसके लिए खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ज़िम्मेदार है।
इजाज शाह ने भारत के रुख पर मुहर लगाते हुए पाकिस्तान को आतंक का पनाहगाह बताया।
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर पाकिस्तान की कोशिश एक बार फिर विफल
यह भी पढ़ें: UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)