वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही
लखनऊ से खबर है कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के सख्त निर्देशों के बावजूद पुलिस की वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है।
जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करती हुई नजर आ रही है।
ऐसा ही पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो लखनऊ के चिनहट तिराहा का
यह वीडियो लखनऊ के चिनहट तिराहा का बताया जा रहा है और इस वीडियो में दिखने वाले ट्रैफिक हवलदार का नाम मोहम्मद इतफाल बताया जा रहा है। जर्नलिस्ट कैफे इसकी पुष्टि नहीं करता है।
जो वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करता हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं किस प्रकार से मिल बांटकर पैसा लिया जा रहा है।
पुलिस की यही लापरवाही अपराधों को अंजाम दे रही है
पुलिस की इसी लापरवाही का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की सरेआम हत्या कर दी जाती है।
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो जाते हैं।
हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे
खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे।
वहां उन लोगों ने चाय भी पी। इसके बाद एक ने कमलेश का गला रेता और दूसरे ने गोली मारी।
घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये देगी शिवसेना
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : करणी सेना ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कही ये बात
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)