प्रेमिका के प्यार में आईआईटीयन बना अपराधी

0

वो कहते है न प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. जब आप किसी के प्यार में है तो आप अपने आप को एक अलग इंसान नजर आते है. कुछ प्रेमी इस हद तक विवेक खो देते हैं वे सही कर रहे हैं या गलत, वे अच्छे व बुरे के बीच अंतर नहीं कर पाते और कई बार तो ये रोमियो-स्तर का रोमांस लोगों को जीवन के उन अंधेरी कोठरी में धकेल देता है, जहां से निकलना मुश्किल ही नहीं, नामुमक‍िन हो जाता है. एक तेज दिमाग वाला आईआईटीयन भी इससे नहीं बच सका. गलफ्रेंड को खुश करने के लिए उसने लाखों की नौकरी छोड़ दी. इतना ही नहीं,क्रिमिनल बन गया.

हैरान करने वाली यह प्रेम कहानी बिहार और तमिलनाडु् से जुड़ी हुई है. मद्रास आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हेमंत कुमार रघु दुबई में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी कर रहा था. हाई-फाई लाइफ जी रहा था, लेकिन अचानक उसकी जिंदगी बदल गई. वह एक नाइट क्‍लब डांसर के प्‍यार में पड़ गया. एक दिन उसने अपनी प्रेमिका से कहा कि वह अपनी नाइट क्लब डांसिंग की नौकरी छोड़ दे. महिला राजी हो गई लेकिन इस शर्त पर कि रघु भी नौकरी छोड़ देगा और उसके साथ बिहार में उसके पैतृक स्थान मुजफ्फरपुर जाएगा.

कई वारदात को दे चुका अंजाम…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रघु ने 15 वर्षों में जो पैसा बचाया था, वह सब खर्च कर दिया. पैसे कम पड़ने लगे तो वह अपराध‍िक गत‍िविध‍ियों में शामिल होने लगा. ‘अपनी प्रेमिका को खुश रखने’ के लिए कई वारदातों को अंजाम दिया. इसी बीच बिहार में एक महिला से 2.2 लाख रुपये चुराने के आरोप में रघु और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद यह कहानी सामने आई; पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, हथियार, गोला-बारूद और दो चोरी की बाइक भी बरामद की.

प्रेमिका के लिए चुराया था आईफोन…

पुलिस ने बताया कि रघु एक पेशेवर अपराधी बन गया था. उसने क्रिमिनल्‍स का एक नेटवर्क बना लिया था. काफी प्‍लानिंग के बाद वह लक्ष्‍य चुनते थे और वारदात को अंजाम देते थे. रघु ने कई अपराधों में अपनी संलिप्तता कबूल की है. प्रेमियों के अपराधी बनने का यह अकेला मामला नहीं है. 2021 में एक व्यक्ति को नाइफपॉइंट पर आईफोन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कारण- वह अपनी प्रेमिका को खुश करना चाहता था. चोरी करने में उसकी मदद करने वाले व्यक्ति और उसके दोस्त को एक हफ्ते बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें : कौन है शाइस्ता परवीन, पुलिस की बेटी से बनी गैंगस्टर की पत्नी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More