IIT BHU : पीएम संसदीय कार्यालय नहीं पहुंच सके कांग्रेसी, पुलिस से भिडंत
IIT BHU की छात्रा संग दुष्कुर्म मामले को लेकर किया था संसदीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान
IIT BHU की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर रहे. गिरफ्तार हुए दुष्कर्म के आरोपियों का संबंध बीजेपी से होने पर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर वाराणसी स्थित पीएम मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने बडी संख्याी में कार्यकर्ता पहुंचे. उन्हेंं रोकने के लिए गुरुधाम चौराहे पर पुलिस प्रशासन ने तगडी सुरक्षा व्य वस्थार की गई थी. चोराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के संसदीय जनसंपर्क जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों में जमकर नोकझोंक हुई.
पुलिस कार्यकर्ताओं को रोका
दुष्कर्म के गिरफ्तार आरोपियों का संबंध बीजेपी आईटी सेल से होने के आरोप को लेकर आक्रोशित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुबाग से पीएम मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की तरफ जैसे ही रुख किया पुलिस ने सुरक्षा घेरा और बैरिकेडिंग से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया. पुलिस के द्वारा संसदीय कार्यालय जाने से रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारियों में जमकर कहासुनी हुई. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को हटाने की कोशिश की, जिससे पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक व हाथापायी भी हुई.
Also Read : बनारस: ’हिट-एंड-रन’ कानून के विरोध का दिखा असर, ड्राइवरों ने किया हाइवे जाम
जमकर हुई नारेबाजी
इस दौरान कांग्रेस के जिला और महानगर सहित प्रदेश के कई पदाधिकारियों की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वहीं सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट काशी जोन के डीसीपी आर.एस गौतम और एसीपी भेलूपुर सहित महिला पुलिसकर्मी, पीएससी के साथ कई थानों की पुलिस टीम मौजूद रही.