IIT BHU को मिले तीन नए डीन और पांच विभागाध्यक्ष

सभी डीन और विभागाध्यक्ष 1 जनवरी 2025 से संभालेंगे कार्यभार

0

वाराणसी। IIT BHU ने तीन नए डीन और पांच नए विभागाध्यक्षों की नियुक्ति की है. संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने संस्थान के नियमन 23(1) के तहत इस नियुक्तियों की घोषणा की.

नए डीन की नियुक्ति

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. निलय कृष्ण मुखोपाध्याय को फैकल्टी अफेयर्स के डीन के रूप में नियुक्त किया गया. सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. राजेश कुमार को रिसर्च एंड डेवलपमेंट का डीन बनाया गया. वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. देवेंद्र सिंह को एकेडमिक डीन के पद पर नियुक्त किया गया.
इस अवसर पर निदेशक ने प्रोफेसर रजनेश त्यागी, प्रोफेसर श्याम बिहारी द्विवेदी और प्रोफेसर विकाश कुमार दुबे को उनके कार्यकाल की समाप्ति पर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.

विभागाध्यक्षों में बदलाव

साथ ही विभागीय नेतृत्व में बदलाव के तहत मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एन.सी. शांति श्रीनिवासन, कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर भास्कर बिस्वास, भौतिकी विभाग के प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, गणितीय विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सुबीर दास और स्कूल ऑफ मटेरियल्स साइंसेस के प्रोफेसर चंदन उपाध्याय को विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
IIT BHU में सभी डीन और विभागाध्यक्ष 1 जनवरी 2025 से कार्यभार संभालेंगे. निदेशक ने निवर्तमान विभागाध्यक्षों के अमूल्य योगदान की सराहना की.

अन्य प्रमुख नियुक्तियां

भौतिकी विभाग के प्रो. राकेश कुमार सिंह को काउंसिल ऑफ वार्डन का अध्यक्ष और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रो. विवेक नंदन लाल को उपाध्यक्ष बनाया गया.
सिविल इंजीनियरिंग विभाग की डॉ. मेधा झा को छात्र मामलों की एसोसिएट डीन के रूप में नियुक्त किया गया.

मटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्कूल (एसएमएसटी) के प्रो. प्रलय मैती को सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटल फैसिलिटी सेंटर का प्रभारी बनाया गया.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मेघांशु वशिष्ठ को गांधी टेक्नोलॉजी अलुमनी सेंटर गेस्ट हाउस और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर अपार्टमेंट का समन्वयक नियुक्त किया गया.
इसके अलावा, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. शशांक शेखर मंडल और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मनोज कुमार मंडल अपने तीन साल के कार्यकाल की समाप्ति तक अपने-अपने विभागों के प्रमुख बने रहेंगे.
निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और संस्थान के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद जताई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More