Relationship को बनाना चाहते है हेल्दी तो, अपनाएं ये टिप्स

0

Relationship Tips : अक्सर लोग शादी की जिम्मेदारियों से भागते है तो, ऐसे में आपने बड़े – बुजुर्गों से कहते हुए सुना होगा कि, अकेले जीवन नहीं कटता है. लेकिन कोई माने या न माने यह बात कहीं न कहीं सच होती है. हर एक इंसान को जीवन जीने के लिए एक साथी की जरूरत होती ही है, वो एक ऐसे पार्टनर की जो आपकों इमोशनली समझ सके, आपका साथ दे, आपसे प्यार करें और जिसके साथ रहकर आपको खुशी का एहसास होता हो. इसके साथ ही जरूरी है कि, एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि, आपके और पार्टनर के बीच में एक-दूसरे के लिए इज्जत और भरोसा हो, ऐसा सभी संभव हो सकता है. ऐसा तभी संभव हो सकता है अगर आपके रिलेशनशिप में कुछ जरूरी है.

किसी भी रिश्ते में सीमाएं होनी बहुत जरूरी होती हैं, ताकि पार्टनर अपना निजी स्पेस पाकर सुरक्षित महसूस कर सके. ये दोनों आवश्यक हैं जो किसी रिलेशनशिप में हैं. हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी बाउंड्रीज (सीमाओं) बताने जा रहे हैं जो हर रिलेशनशिप में होनी चाहिए. आइए जानते रिलेशनशिप को हेल्दी बनाने के लिए किन Relationship Tips  को फॉलो करना चाहिए ….

जानें किन Relationship Tips से आपका रिश्ता बनेगा मजबूत

फिजिकल बाउंड्रीज

प्यार करना इसका मतलब नहीं है कि आप 24 घंटे एक साथ रहें, प्यार एक दूसरे को शारीरिक स्थान देना बहुत महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही, एक दूसरे की निजी जगह और इच्छा का सम्मान करना भी महत्वपूर्ण है. यह भी महत्वपूर्ण है कि आप एक दूसरे से अपनी असहजताओं और आवश्यकताओं के बारे में खुलकर बात करें.

इमोशनल बाउंड्रीज

 

हर व्यक्ति का बैकग्राउंड, परवरिश और जीवनशैली अलग-अलग होती है. यही कारण है कि हर व्यक्ति अपने भावनाओं को व्यक्त करने का बहुत अलग तरीका अपनाता है. ऐसे में एक दूसरे की भावनाओं, प्राइवेसी और भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है, आपस में लड़ाई-झगड़े करने के लिए भावना का उपयोग न करें.

सेक्सुअल बाउंड्रीज

 

किसी भी प्रेम संबंध में सही सेक्सुअल बाउंड्रीज होना बहुत महत्वपूर्ण है, रिलेशनशिप में पार्टनर को सुरक्षित महसूस कराने के लिए कम्यूनिकेशन, सहमति और सेक्सुअल बाउंड्रीज सबसे महत्वपूर्ण हैं.

डिजिटल बाउंड्रीज

डिजिटलीकरण की वजह से लोग शारीरिक रूप से एक साथ होते हैं लेकिन भावनात्मक और मानसिक रूप से अलग हैं. हमने इस बारे में बहुत सुना है. किसी भी रिश्ते में टेक्नोलॉजी का उपयोग करके कुछ बाउंड्रीज बनाना आवश्यक है. साथ ही, पार्टनर एक-दूसरे के व्यक्तिगत डिजीटल क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

Also Read : वजन घटाने से लेकर थायराइड को कंट्रोल करता है सिंघाडा, जानें फायदे..

कम्युनिकेशन बाउंड्रीज

रिश्ते में असहज बातचीत के लिए भी तैयार रहें, पार्टनर मुश्किल मुद्दों, भावनाओं और परिस्थितियों पर चर्चा कर सकते हैं. आप एक-दूसरे की बात को ध्यान से सुनें, बिना रुके या टोके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More