Winter में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, तो फॉलो करें ये टिप्स…

0

Winter fashion : महीना नवंबर का है और ऐसे में सर्दी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है. ऐसे में समझ नहीं आता है की खुद को सर्दी से बचाए या स्टाइलिश दिखें. क्योंकि, ये दोनों चीज एक साथ संभव ही नहीं है. ऐसा हर कोई मानता है, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स को लेकर आएं हैं जो आपको सर्दी से भी बचाएंगा और इस मौसम में भी स्टाइलिश लुक देने वाले होंगे. तो आइए जानते हैं कौन से है वो फैशन टिप्स जो सर्दियों में भी आपको देंगे स्टाइलिश लुक….

जानें Winter fashion टिप्स को कैसे करें फॉलो

Velvet Dress –


वेलवेट ड्रेसेस को सदाबहार माना जाता है क्योंकि वे कभी नहीं पुराने होते हैं. इन्हें पहनने से आप एक ग्लैमरस लुक में नजर आते हैं और आप काफी स्टाइलिश भी दिखते हैं. सर्दियों में डार्क कलर की वेलवेट ड्रेस पहनने से आपका लुक काफी रॉयल नजर आता है. वहीं, वेलवेट कपड़े सर्दी नहीं करते. इसलिए यह सर्दियों में स्टाइलिश दिखने का एक अच्छा विकल्प है

Sweater dress-


स्वेटर दुनिया भर में सर्दियों के ढेरों कपड़े में सबसे ज्यादा प्रयोग में लाए जाने वाले कपड़ो में से एक होते हैं. स्वेटर ड्रेस कंफर्ट और स्टाइल का एक मिश्रण होती है. ऐसे में इस तरह की ड्रेस को अपनी अलमारी में जरूर रखें. आप इस कपड़े के साथ लेगिंग्स, स्नीकर्स या बूट्स पहन सकते हैं. ऐसे में स्वेटर कपड़े आपके लिए सही हैं अगर आप कुछ कैजुअल दिखना चाहते हैं.

Wrap dress-


रैप ड्रेसेस गर्मियों में आपके लुक को सुंदर बनाते हैं, लेकिन सर्दियों में भी आप उन्हें पहन सकते हैं. आप हील्स के साथ इन विंटर रैप ड्रेसेस को पहन सकते हैं. रैप ड्रेसेस किसी भी विशिष्ट अवसर पर पहना जा सकता है.

Mini dress-


यदि आप शॉर्ट कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो मिनी कपड़े आपके लिए सही साबित हो सकते हैं। सर्दियों में इन्हें दिन में पहनना बेहतर है. इन ड्रेसस को आप बूट्स और स्किन फिट लेगिंग्स के साथ एक मिनी ड्रेस पहन सकते हैं. रात में इसे पहनना चाहते हैं तो इसके साथ हील्स के साथ कैरी कर सकते हैं.

Also Read : ये 5 आदतें दे सकती Heart Attack को दावत, आज ही इसे छोड़े 

Long coat-


वेलवेट ड्रेस के जैसे ही लॉन्ग कोट का फैशन भी कभी भी नहीं जाता है. इसे कैरी करने के बाद भी आप खुद को स्टाईलिश लुक दे सकती है. इसे आप जीन्स से लेकर सूट और यहां तक साड़ी के साथ ही कैरी कर सकती है.यह आपको एक खूबसूरत स्टाईलिश लुक देने वाला साबित होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More