आप भी है Android यूजर्स तो, जरूर फॉलो करें ये कमाल के फीचर्स

0

Android Feature: बेशक मोबाइल हमारी बहुत सारी जरूरतों का पहला हल बन गया है, लेकिन कई बार हमें फोन की वजह से अपनों और अपने साथ समय नहीं बिता पाते है, कभी सोशल मीडिया के मैसेज के नोटिफिकेशन तो कभी कॉल्स हमें डिस्टर्बेंस का कारण बन जाते है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए है जिनके इस्तेमाल से आप अपनों और अपने साथ सुकून से समय बिता पाएंगे. आइए जानते है कौन सी है वो ट्रिक्स …..

हम सभी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को फोन करना चाहते हैं, ईमेल करना चाहते हैं, छुट्टी पर जाना चाहते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब स्मार्टफोन से दूर रहना संभव हो पाएगा या आपको अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित मोड में रखना होगा. इसमें एक परेशानी यह है कि आप काम या परिवार के इमरजेंसी फोन नहीं सुनाई देगी

ऐसे करें अनचाहें कॉल को नजरअंदाज 

 

 

हालांकि हम आपको यहां एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप औरों की कॉल्स को अवॉयड और फैमिली की कॉल्स को आसनी से उठा सकते हैं. यदि आप इस खास सेटिंग को ऑन रखते हैं, तो आपको कोई डिस्टर्बेंस नहीं कर पाएगा और आप केवल उन्हीं कॉल्स ले पाएंगे जिन्हें आप रिसीव करना चाहिएंगे. आइये जानते हैं कि कैसे करें ये सेंटिग…

वीकेंड पर या अनचाही कॉल के लिए डीएनडी का करें प्रयोग

 

आज हम जिस सेटिंग के बारे में बताने जा रहे है, उस सेटिंग को DND यानी ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ कहते है. इसको ऑन करन के लिए आपको केवल अलार्म और टाइमर से जुड़ी जानकारी मिलती है और बाकि सब कुछ साइलेंट हो जाता है. हालांकि, इसमें एक एक्सेप्शन नाम से ऑप्शन मिलता है जो, आपको कुछ खास मैसेज और कॉल्स के लिए छूट देता है.

Also Read : भारत में जल्द बिकेगा पेरिस्कोप कैमरा वाला Realme 12 Pro, जानें स्पेसिफिकेशंस

ऐसे करें सेटिंग

इसके लिए आपको करना ये होगा कि, जिस भी व्यक्ति से आप मैसेज या कॉल डीएनडी मोड ऑन होते हुए भी कॉल प्राप्त करना चाहते है तो, उसका नंबर आपको मोबाइल में फेवरेट में ऐड करना होगा, इसके बाद आपको डीएनडी सेटिंग में आकर कॉल्स या मैसेज के अंदर Allow calls from के ऑप्शन में Starred कांटेक्ट चुन लेना है.

इस सेटिंग को ऑन करने के साथ ही आप आराम से अपने वीकेंड आदि को एन्जॉय कर पाएंगे और काम के लोगों के कॉल्स को आसानी से उठा भी पाएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More