…अगर आप से कोई बोले ‘Sorry’ तो समझ लीजिए आप लुटने वाले हैं

0

वैसे तो सॉरी शब्द बिगड़ती बात को बना देता है, लेकिन यहां बिल्कुल इसका उलटा है। यहां अगर को सॉरी बोले तो समझ लीजिए आप लुटने वाले हैं। जी हां अगर आप सड़क या बाजार से गुजर रहे हैं और कोई आप से टकरा जाए और बदले में सॉरी बोले तो तुरंत सर्तक हो जाएं।

दरअसल, दिल्ली में एक सॉरी गैंग सड़कों और बाजारों में लोगों को ऐसे ही लुटने का काम कर रहा है। यह गिरोह करोलबाग, पहाड़गंज, चांदनी चौक, सदर बाजार, कमला नगर, दरियागंज सहित दूसरे मार्केट एरिया में काफी सक्रिय है। इस बार गिरोह में ज्यादातर नाबालिग हैं। इससे पहले, 2015 में कुछ समय के लिए यह गैंग सक्रिय हुआ था।

 पंजाब और तमिलनाडु के बिजनसमैन शामिल हैं

ताजा मामला नबी करीम इलाके में सामने आया है। 48 घंटे के भीतर चार लोगों को ‘सॉरी गैंग’ ने अपना शिकार बनाया। इनमें केरल, पंजाब और तमिलनाडु के बिजनसमैन शामिल हैं। चौथी वारदात को अंजाम देते ही गैंग के 4 नाबालिगों को रंगे हाथों पुलिस ने पीछा करके धर-दबोचा। इनके बाकी मेंबर्स और लीडर की तलाश चल रही है।

Also Read :  IPL-12 नीलामी में ये खिलाड़ी बिके सबसे महंगे

पुलिस के मुताबिक, धनबाद के दुर्गा कुमार इन दिनों दिल्ली में हैं। सोमवार शाम वह पहाड़गंज स्थित एक रेस्तरां में खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान 4 लड़के उनके सामने से आए और उनमें से एक लड़के ने चलते हुए कंधा टकराया। दुर्गा कुमार ने सिर्फ उस लड़के की तरफ देखा ही था कि वह पलट कर तुरंत सॉरी बोलने लगा। दुर्गा कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

दुर्गा ने दौड़कर एक आरोपी को पकड़ लिया

उस लड़के ने सॉरी बोलते हुए ऐसी ऐक्टिंग की जैसे उसे बहुत अफसोस हो रहा हो। उसने दुर्गा प्रसाद से लिपटकर फिर से सॉरी कहा। इसके बाद चारों लड़के वहां से चल दिए। दुर्गा को अजीब लगा। तभी उन्हें पता चला कि मोबाइल गायब है। दुर्गा ने दौड़कर एक आरोपी को पकड़ लिया। बाकी तीनों भागने लगे। गश्त कर रहे पुलिस वाले ने शोर-गुल सुना तो उसने पब्लिक की मदद से पीछा करके बाकी दो लड़कों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद चौथे नाबालिग को भी पकड़ लिया गया। आरोपियों ने बताया कि कुछ घंटे पहले तीन और वारदात की हैं।

पुलिस के मुताबिक, बाकी पीड़ित भी थाने में कंप्लेंट लेकर आ गए। इनमें एक केरल के रहने वाले शख्स थे, जो किसी काम से आए हुए थे। एक पंजाब के बिजनसमैन और एक तमिलनाडु के शख्स को सॉरी बोलकर टारगेट किया गया। पूछताछ में पता चला कि उनके निशाने पर विदेशी सैलानी और बाहरी राज्यों के लोग होते हैं। पुलिस के मुताबिक, इसी तर्ज पर कुछ समय पहले करोल बाग इलाके में कोलकाता से दिल्ली एक कारोबारी को लूटा गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More