कांग्रेस सत्ता में आई तो छीन लेगी आपका घर – मोदी
राजस्थान: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान यानि कांग्रेस के नेता सचिन पायलट के गढ़ टोंक में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो वह आपके घर का सर्वे कराएगी. जिसके पास एक से अधिक घर होंगें उनका घर छीन लेगी.
कांग्रेस रच रही गहरी साजिश- Pm Modi
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मैंने दो दिन पहले राजस्थान से देश के सामने रखा था कि कांग्रेस एक ऐसी साजिश रच रही है आपको संपत्ति छीन कर दूसरे को बांट देगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीती का पर्दाफाश किया था. मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि वह सच्चाई से डरती क्यों है.
संविधान का आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहती थी कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग सत्ता में थे तब इन लोगों ने आरक्षण में सेंधमारी करके अपने खास वोटबैंक को अलग से आरक्षण देना चाहते थे, जबकि संविधान इसके खिलाफ है. बाबा साहेब ने संविधान में जो आरक्षण दिया उसे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मुस्लिमों को देना चाहती है.
तापमान से नहीं मिलने वाली है राहत, सताएगी गर्मी
पीएम ने दी “मोदी की गारंटी”
पीएम ने कहा कि साल 2011 में इसे पूरे देश में लागू करने की कोशिश की. देश में SC / ST और OBC को मिला हुआ अधिकार मुस्लिमों को देना चाहती थी. कांग्रेस ने जितने भी प्रयास किये सभी संविधान के खिलाफ थे. इन्होने कभी संविधान की परवाह नहीं की लेकिन मोदी आपको आज गारंटी देता है कि देश में किसी का आरक्षण ख़त्म नहीं होगा और न ही धर्म के नाम पर बटने दिया जायेगा.