इसलिए ब्रेकअप के बाद भी साथ नही छोड़ पाते हैं एक्स पार्टनर
लड़का हो या लड़की, दिल टूटने पर तो हर किसी को दर्द होता है। ब्रेकअप से न सिर्फ आप एक अच्छा हमसफर खो देते हैं बल्कि ऐसा साथी भी खो देते हैं जो हर समय आपकी परेशानियों में साथ खड़ा था लेकिन ब्रेकअप और पार्टनर के धोखा देने के बाद भी आपका मन उन्हीं के पास जाने को करता है।
लगभग 50 फीसदी कपल को ब्रेकअप के बाद अपने एक्स पार्टनर के पास लौटने का मन करता है।कुछ स्टडी की रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि रिलेशनशिप टूटने के बावजूद भी कपल्स आपने पार्टनर के पास वापस जाना चाहते हैं।
जितने कपल ब्रेकअप के बाद अपने पार्टनर से दूरियां बना लेते हैं, उतने ही कपल उनके पास वापस जाने की इच्छा भी रखते हैं। आखिर उनको किस वजह से ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स पार्टनर के पास वापस लौट जाने का मन करता है।
ब्रेकअप के बाद पार्टनर के पास वापिस जाने के कारण
1. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग अपने पार्टनर पर पूरी तरह निर्भर हो जाते हैं और उनके बिना कोई भी काम करना उन्हें मुश्किल लगता है। इस तरह के लोग अपने पार्टनर के साथ पूरा फ्यूचर प्लान कर लेत हैं। इसी कारण लोग चाहकर भी अपने पार्टनर से दूर नहीं रह पाते।
2. वहीं, कुछ लोग ब्रेकअप के दर्द को झेल ही नहीं पाते हैं। उनके दिल में यह कंफ्यूजन बनी रहती है कि ब्रेकअप करने सही था या गलत। इसी कंफ्यूजन के चलते वह अपने पार्टनर के पास वापस लौटने के बारे में सोचते हैं।
3. रिसर्च के मुताबिक, जो लोग अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं, वह ब्रेकअप पर विश्वास ही नहीं कर पाते। ऐसे लोग हमेशा यही सोचते रहते हैं कि शायद वह गलत न हो। ब्रेकअप और उनके छोड़ने के बाद भी कई लोग अपने ब्रेकअप को सच मानने के लिए तैयार नहीं होते।
4. अपने एक्स पार्टनर के साथ बिताया हुआ अच्छा वक्त, एक-दूसरे के साथ खुश रहना और एक-दूसरे से अपनी बीतें शेयर करना, ब्रेकअप के बाद भी आप इन बातों को नजरअंदाज नहीं कर पाते। इसी कारण आप अपने एक्स पार्टनर के पास वापस लौटना चाहते हैं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)