आईसीसी ने पूर्व क्रिकेटर और अब पुलिस जोगिंदर को किया सैल्यूट
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2007 टी-20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व तेज गेंदबाज और अब हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत जोगिंदर शर्मा की तारीफ की है।
कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ताकि लोग घरों में ही रहे। इस समय जोगिंदर भी पुलिस के रूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
जोगिंदर ने कुछ दिन पहले ही अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें वह मास्क पहने हुए हैं और ग्लव्स लगाए हुए हैं। जोगिंदर के पोस्ट पर अब आईसीसी ने उन्हें सैल्यूट किया है।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन : भूखे लावारिस कुत्तों को डीआईजी ने खाना खिलाया
आईसीसी ने अपने ट्वीट में लिखा, “2007 टी-20 विश्व कप में हीरो रहे दुनिया का असली हीरो। क्रिकेट करियर के बाद पुलिसवाले की अपनी भूमिका में जोगिंदर शर्मा उन लोगों में शामिल हैं जो इस वैश्विक स्वास्थ्य के लिए मुश्किल वक्त में अपना फर्ज निभा रहे हैं।” जोगिंदर ने भारत के लिए केवल चार ही टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें वह काफी सफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में गरीबों के लिए कैसे ‘देवदूत’ बनें पुलिसवाले ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)