IAS इंटरव्यू में पूछी ऐसी पहेली, चकरघिन्नी की तरह दिमाग दौड़ा दिया सही जवाब
आपको मालूम ही होगा कि UPSC का एग्जाम देश का सबसे मुश्किल एग्जाम है और इसके इंटरव्यू में अच्छे से अच्छे लोग फेल हो जाते हैं। ऐसे बहुत कैंडीडेट होते हैं जो UPSC के प्री और मेन्स, दोनों एग्जाम भी क्लियर कर के अंत में इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं।
UPSC में इंटरव्यू केलव आपकी नॉलेज को भांपने के लिए ही नहीं होता बल्कि इस इंटरव्यू में आपकी कई तरह की क्षमताओं का आंकलन किया जाता है। इसीलिए बोर्ड आपसे कई क्षेत्रों के साथ ही भावनात्मक और उकसाने वाले भी सवाल पूछता है। लेकिन दिमाग का सही इस्तेमाल करके जो जवाब देता है वह अफसर की कुर्सी हासिल कर लेता है।
पूछा गया था ऐसा ट्रिकी सवाल-
एक ऐसा ही सवाल एक महिला उम्मीदवार से पूछा गया था। उनसे पूछा गया था ‘क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं?’
इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी।’
इस प्रश्न का उद्देश्य यह परीक्षण करना है कि उम्मीदवार किस प्रकार कुछ आश्चर्यजनक समाचारों के प्रति प्रतिक्रिया करता है। हालांकि, समाचार केवल नकारात्मक नहीं हो सकता है और इसमें सकारात्मक परिणाम भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ये है IPS अफसर की प्रेम कहानी, ऐसे किया था प्रपोज
यह भी पढ़ें: PCS परीक्षा देने के मौके घटेंगे, अब सिर्फ ऐसे उम्मीदवार ही दे सकेंगे एग्जाम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]