पत्रकार हितों की लड़ाई में सदा रहूंगा साथ

0

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व महामंत्री सुरेंद्र नाथ पाण्डेय ने रविवार को कहा कि पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए वे हमेशा साथ रहेंगे, साथ ही पत्रकारों संग सदैव कंधे से कन्धा मिलाकर चलने का वचन ही नहीं देते बल्कि उसे निर्णायक स्थिति तक पहुंचाने में जो भी हो सकेगा उसे करेंगे. इसी के साथ उपजा के लिए कार्यालय खोले जाने के बाबत अपने उच्चतर सहयोग देने की बात कही.

Also Read : Swachh Survekshan 2023: यूपी के वाराणसी और प्रयागराज स्वच्छता में अव्वल, राष्ट्रपति द्वारा मिलेगा पुरस्कार

दोनों पदाधिकारी उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की वाराणसी इकाई के वार्षिक मिलन- परिचय गोष्ठी व साधारण सभा की बैठक में बोले रहे थे. इसके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोनिया स्थित आकाश लॉन में उपजा का वार्षिक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार केशरी नाथ त्रिपाठी ने लगातार विभिन्न तरह के आयोजन कर उपजा को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया. उपजा के प्रदेश महामंत्री अनिल अग्रवाल ने उपजा के गठन एवम् उसके कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी इकाई के सदस्यों को दी.

उपजा वाराणसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित धीरेंद्र नाथ शर्मा, हृदय नारायण पाण्डेय समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान महर्षि नारद को लेकर विशाल कार्यक्रम आयोजन पर गहन चर्चा की गई. इसी क्रम में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुरलीधर सिंह (एडवोकेट) व महामंत्री सुरेंद्रनाथ पाण्डेय (एडवोकेट) व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रजनीश अग्रवाल एडवोकेट को स्मृति चिन्ह , शाल व माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम में आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूप रेखा भी तय की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने तथा कार्यक्रम का सफल संचालन वाराणसी इकाई के महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद शंकर मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र जायसवाल, विजय सिंह जूनियर, मोहम्मद आरिफ,सिद्ध नाथ मिश्रा,विशाल चौरसिया, मनोज मिश्रा,नंदलाल यादव , प्रभात श्रीवास्तव , अनुभव जायसवाल,उमेश मिश्रा, मनोज गुप्ता समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More