बीवी MMS और ब्लैकमेल की कहानी
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के एसपी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पत्नियां एक साथ अपर पुलिस अधीक्षक के पास एक प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची। दोनों पत्नियों का आरोप है कि उसके पति ने तीन महिलाओं से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया फिर एमएमएस बनाकर वायरल करने की धमकी देकर निकाह किया और फिर हवस का शिकार बनाने के बाद पहली पत्नी को तीन तलाक देकर छोड़ दिया जबकि दूसरी को मारपीट कर जबरन भगा दिया और तीसरी के साथ भी दुष्कर्म करने के बाद उसे प्रताड़ित करने लगा। अब वह चौथी महिला की फिराक में जुट गया।
चौथी महिला से निकाह का मामला दो पत्नियों को पता चलने के बाद दोनों पीड़ित महिलाएं पुलिस अधिकारियों की चौखट पर जा पहुंची और पति को सजा दिलाने की मांग करने लगी। पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार, नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की शीबा (बदला हुआ नाम) का आरोप है कि शहर के कानूनगोपुरा मोहल्ला निवासी युवक ने गत वर्ष 24 अक्टूबर की रात चाकू की नोक पर जबरन दुष्कर्म किया और एमएमएस बनाया। युवक ने निकाह न करने पर एमएमएस को वायरल करने की धमकी दी। डरे सहमे शीबा के घरवालों ने 25 अक्टूबर को उसका निकाह युवक के साथ कर दिया।
आरोप है कि निकाह के महज 15 दिन बाद ही शौहर ने पांच लाख रुपये की मांग करते हुए शीबा को उसके मायके भगा दिया। शीबा के माता-पिता ने ढाई लाख रुपयों का इंतजाम कर युवक को दिए और बेटी की जिंदगी बर्बाद न करने की मिन्नतें की, लेकिन युवक ने मांग न पूरी होने तक शीबा को अपने घर लाने से इनकार कर दिया।
Also read : आप से नहीं टूटेगा कुमार का ‘विश्वास’ बने राजस्थान के प्रभारी
युवक का पहला निकाह नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी इलमा के साथ हुआ था। लेकिन 2013 में उसने इलमा को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद 29 सितंबर, 2014 को युवक ने नगर के ही शहनुमा से निकाह किया। लेकिन पहले निकाह और तलाक की बात छिपाई। मंगलवार को एएसपी से दूसरी और तीसरी पत्नियां मिलने एक साथ पहुंची। शहनुमा ने दानिश पर कई गंभीर आरोप लगाए।
शहनुमा ने कहा, “वो इंसान नहीं शैतान है। मुझे तलाक दिए बगैर उसने तीसरी शादी की। मेरा एक बेटा भी है। गुजारा भत्ता के लिए न्यायालय में मामला चल रहा है। अब तीसरी बीबी को भी बिना तलाक दिए चौथी शादी करने जा रहा है। उसने अपनी हवस पूरी करने के लिए तीन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की।
पहले एमएमएस बनाना फिर जबरन निकाह करना इसका पेशा है। अब न युवक को निकाह करने दिया जाएगा और न ही किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद होगी। जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई जाएगी।”
शहरी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया, “मामला बेहद गंभीर है। शिकायतकर्ता ने चाकू की नोक पर दुष्कर्म, एमएमएस बनाने और जबरन निकाह करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।”