सूरज थापर : ‘हम पांच फिर से’ के लंबा चलने की उम्मीद
टेलीविजन धारावाहिक ‘हम पांच फिर से’ के कलाकारों के साथ अच्छे संबंध रखने वाले अभिनेता सूरज थापर(Suraj Thapar) चाहते हैं कि लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘हम पांच’ का नया संस्करण काफी लंबा चलेगा। इसमें वैष्णवी मैकडॉनल्ड्स, जयश्री वेंकटरमन, अंबालिका सप्रा और सीमा पांडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
सूरज ने कहा, “लड़कियां पर्दे के बाहर भी मेरे साथ वैसी ही हैं जैसे पर्दे पर हैं और ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं। हमारी अच्छी दोस्ती है और बेहद प्रतिभाशाली लड़कियों और उनकी खूबसूरत भूमिकाओं को देखना न भूलें। कामना करता हूं कि पागलपन हमेशा बना रहेगा, क्योंकि हमने जिंदगी जीनी शुरू कर दी है।”
Also read : जानें, इस देश की ग्रैंड मस्जिद पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम
‘हम पांच फिर से’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल बिग मैजिक पर होगा।
‘हम पांच’ का प्रसारण पहली बार वर्ष 1995 में हुआ था। यह 1999 तक चला। इसमें अशोक श्राफ, प्रिया तेंदुलकर, राखी टंडन, भैरवी रायचुरा, वंदना पाठक और विद्या बालन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में थे। इसका दूसरा सत्र 2005 में आया था।
सूरज, आनंद माथुर नामक पिता की भूमिका में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)