सियासत के खेल में कैसे साबित हुए पीएम मोदी ”पनौती”

0

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस फाइनल में 21 साल पहले की हार का बदला लेने की उम्मीद में बैठे भारतीय फैंस को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद निराशा का सामना करना पड़ा. इसके बाद क्याल होना था, कई सारे वीडियो और मीम वायरल हुए. हालांकि, भारतीय टीम पर पड़ी इस मुश्किल घड़ी में देश की जनता ने बखूबी साथ दिया और उनकी हौसला अफज़ाई की. बावजूद इसके हार का गुस्सा कहीं तो फूटना था तो, वो सोशल मीडिया पर ”पनौती” टैग के साथ वायरल हो गया.

अपने अपने हिसाब से लगा रहे मायने

एक्स पर बीते दो दिनों तक ट्रेड करने वाले ”पनौती” को कुछ लोग समझे तो कुछ लोगों इसे अपनी पोस्ट की रिच भर इस्तेमाल किया. सियासत को लेकर इस पनौती पर मतलब की रोटी कांग्रेस ने भी सेंकी. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘पनौती’ लफ्ज का इस्तेमाल किया. उनका दावा है कि स्टेडियम में प्रधानमंत्री के जाने से भारत मैच हार गया. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य लोगों के साथ अहमदाबाद स्टेडियम में फाइनल में शामिल हुए. भारत की हार के बाद से इंटरनेट पर ‘पनौती’ शब्द ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में सवाल यह है कि, आखिर पनौती है क्या, क्या सच में जनता ने पीएम मोदी को कहा पनौती या यदि पीएम मोदी नहीं तो कौन है पनौती ?

असल में कौन है पनौती ?

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का ठिकरा भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर फोड़ा था. क्योकि, भारतीय फैस का मानना है कि, अंपायर रिचर्ड इंडिया टीम के लिए किसी पनौती से कम नहीं है. रिचर्ड का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो, वे जिस भी आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अहम मुकाबले में अंपायर या थर्ड अंपायर के रूप में मौजूद होते है तो, टीम इंडिया हारती ही हारती है और लोगों में बैठा यह मिथक विश्व कप में मिली भारतीय टीम को हार के साथ ही सही साबित हो गया. ऐसे में देखते हैं कि रिचर्ड के अंपायर रहते हुए इंडिया टीम को कितने आईसीसी टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है……

– 2014 टी-20 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया
– 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन से हराया
– 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को 7 विकेट से हराया
– 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया
– 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया
– 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 209 रन से जीता
– 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता

पीएम मोदी कैसे साबित हुए पनौती

भारतीय टीम की हार के बाद ट्रेड हुए पनौती शब्द पर खेलते हुए विपक्ष ने न सिर्फ इस शब्द के मायने बदल दिए, बल्कि देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी की छवि को आम जनता के बीच धूमिल करने का भी प्रयास किया. दरअसल, राजस्थान के जालौन में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान एक्स पर ट्रेड कर रहे पनौती शब्द का इस्तेमाल पीएम मोदी को टारगेट करते हुए किया. हालाकि, इस बात को भले ही उन्होने स्पष्ट तौर न कहा हो, लेकिन वे अपने भाषण में किसे पनौती कह रहे है उसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है, राहुल गांधी ने कहा कि, ‘क्या… पनौती… पनौती… अच्छा भला हमारे लड़के वहाँ पर जीत जाते, वहाँ पर पनौती हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, मगर जनता जानती है….।’

हालांकि, ‘पनौती’ वाले बयान को लेकर राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह माना जाता है कि वह प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे थे. क्योकि, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने स्टेडिटम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के फाइनल मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे, उस मैच में भारत हार गया. ऐसे में विपक्ष के सर्मथक कुछ लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का नाम लेकर हमला कर रहे हैं, तो कुछ बिना नाम लिए ही हमला कर रहे हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी के एक बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने इंदिरा गांधी को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अधिक निशाना साधा जा रहा है. एक्स पर बीते दो से चार दिनों पनौती शब्द ट्रेड कर रहा है.

क्या पनौती का मतलब

सोशल मीडिया पोस्ट में प्रसिद्ध भाषाविद् डॉक्टर सुरेश पंत ने बताया कि, हिंदी में औती प्रत्यय से कई शब्द बनते हैं, जैसे कटौती, चुनौती, मनौती, बपौती आदि. पनौती शब्द के आधार शब्द के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. पनौती का अर्थ समझने के लिए कुछ ऐसा करना आवश्यक है…

1. पानी को पन (जैसे पनबिजली या पनचक्की) + औती मिलाकर बाढ़ बनाया जाता है।
2. पन (एक अवस्था, जैसे बचपन या दशा) और औती या पनौती; शनि की खराब दशा का समय
दोनों परिस्थितियों में पनौती का मतलब मुसीबत या कठिनाई है।

also read : मथुरा ब्रज उत्सव में शामिल होकर पीएम मोदी आज बनाएंगे ये रिकॉर्ड 

नकारात्मक शब्द है पनौती

डॉक्टर सुरेश पंत के मुताबिक , पनौती चाहे बाढ़ की हो, चाहे शनि ग्रह की, दोनों ही स्थितियों में डरावनी और विनाश की सूचक है. इसलिए ‘पनौती आना’ एक आम मुहावरा बन गया है और इसका मतलब मुसीबत के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है. पनौती हमेशा निराशाजनक और बुरे वक्त के लिए उपयोग किया जाता है. खैर , विवाद कोई भी हो लेकिन देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना कहां तक सही है ?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More