कैसे अलग है UPI से Digital Rupee? जानें इसके बारे में

0

डिजिटल रुपया: डिजिटल रुपया UPI से अलग होगा। क्यूंकि Paytm से लेकर PhonePay तक और UPI से लेकर GooglePay तक होने वाला सारा भुक्तान सीधा बैंक के माध्यम से होता है. जबकि डिजिटल करेंसी का भुक्तान एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में होता है जिसमे किसी तीसरे की कोई भूमिका नहीं होती है RBI के गवर्नर ने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं होगी। वहीं पिछले कुछ सालों में देखा गया कि लोगों को UPI पेमेंट की ऐसी आदत लगी है कि लोगों ने अपने पास फुटकर पैसा लेकर ही चलना भूल जाते है तो देखा जाए तो डिजिटल रुपया आने से हमारा फायदा है. तो आईये जानते है कि डिजिटल रुपया क्या है और ये क्यों अलग है UPI से आईये जानते है इसके बारे में –

Also Read: रिजर्व बैंक ने 0.35 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, कार, होम और पर्सनल लोन पर पड़ेगा असर

यूपीआई, पेटीएम और फोनपे से कितनी अलग…

पारंपरिक ऑनलाइन लेन-देन में, प्रत्येक बैंक का अपना व्यक्तिगत हैंडलर होता है, लेकिन डिजिटल मुद्रा का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किया जाएगा, इसलिए इसमें लेन-देन प्रत्यक्ष और निपटारा तुरंत होगा। UPI, फोनपे, पेटीएम और गूगलपे जैसे ऐप से आप डिजिटल माध्यम से भुगतान जरूर करते हैं, लेकिन इसे डिजिटल करेंसी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इसमें जिस पैसे का लेन-देन किया जाता है, वह एक तरह की फिजिकल करेंसी ही होती है। आपके खाते में जो पैसा होता है, उसी के जरिए आप लेन-देन करते हैं। यूपीआई भुगतान एक बैंक से दूसरे बैंक में होता है जबकि डिजिटल रुपये से होने वाला भुगतान, नकद भुगतान की तरह है।

Also Read: उत्तराखंड: हाई कोर्ट ने फेसबुक पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला

Digital Rupee की निगरानी करेगा RBI…

Digital Rupee की सिर्फ खास वॉलेट में ही रखा जा सकता है। इस वॉलेट को बैंक द्वारा जारी किया जाएगा, पर इसका पूरा कंट्रोल और इसकी निगरानी RBI करेगा। इसके जरिये आप पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेंट लेनदेन कर सकेंगे। इसमें लेन देन QR कोड के माध्यम से होता है।

Also Read BSP MP रितेश पांडे ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार से पूछे सवाल

UPI से और भी होगा पेमेंट करना आसान…

UPI से पेमेंट को RBI ने और आसान बना दिया है। ग्राहक फ्यूचर में किसी खास पेमेंट को पहले ही ब्लॉक करवा सकेंगे और तय समय पर उसका पेमेंट अपने आप हो जाएगा। ग्राहक UPI के माध्यम से इस तरह का भुगतान एक से अधिक बार कर सकेगा। इससे ग्राहकों को ई कॉमर्स के पेमेंट में सहूलियत होगी।

NPCI जल्दी ही इससे रिलेटेड अलग से गाइडलाइन्स जारी करेगा। बीबीपीएस के माध्यम से अब प्रोफेशनल सेवा की फीस, टैक्स, शिक्षा फीस, किराया का भुगतान कर सकेंगे। NPCI भारत बिल पे लिमिटेड जल्द ही इस मामले में डीटेल निर्देश जारी करेगा। ताकि इस प्लेटफॉर्म से सभी तरह के पेमेंट किये जा सके।

Also Read: आईटीआर फाइलिंग बीच में छूटने पर अब आयकर विभाग दिलाएगा याद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More