पाक में भगवान शिव की फोटो पर मचा कोहराम, पढिए क्या है मामला
पाक के पूर्व किक्रेटर इमरान आये दिन किसी न किसी वजह से मीडिया में छाये रहते है। इस बार वो सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक फोटो के चलते चर्चा का विषय बने हुए है। जी हां पाकिस्तान में सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें इमरान खान को शिव के रुप दिखाया गया है। इस पोस्ट पर बवाल मचा हुआ है।
इमरान खान की शिवजी के रूप में तस्वीर वायरल
फोटो का पाक में रहने वाले हिंदू तो विरोध कर ही रहे हैं, साथ ही पाकिस्तानी संसद में भी इसे लेकर जमकर हंगामा हो चुका है।’बीबीसी’ की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी संसद ने तो तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी- पाकिस्तानी के मुखिया इमरान खान की शिवजी के रूप में तस्वीर वायरल किए जाने के मामले की जांच संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को सौंप दी है।
Also Read : बीजेपी MLA कुलदीप सेंगर के खिलाफ एफआईआर, CBI जांच की सिफारिश
बुधवार को पाकिस्तानी संसद में विपक्षी पार्टी पीपीपी के रमेश लाल ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर इमरान खान की शिवजी के रूप वाली तस्वीर पोस्ट की है। इसके बाद संसद अध्यक्ष ने गृह मंत्री तलाल चौधरी से इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने को कहा।
फेसबुक फेज के खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए
रमेश लाल ने कहा कि इमरान खान के की इस तस्वीर के जरिए सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया है, जो संविधान के खिलाफ है। पेशावर में रहने वाले एक हिंदू केदार नाथ ने इमरान खान की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘अगर हम पाकिस्तान में समान नागरिक हैं तो यह क्या है? यह इस्लाम में तो नहीं है। हम इसके खिलाफ ऐक्शन चाहते हैं। हम पाकिस्तानी हैं लेकिन सबसे पहले हम हिंदू हैं। इस फेसबुक फेज के खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)