राशिफल 18 जनवरी 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

0

ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन ? किसको मिलेगी ख़ुशी और किसको करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना.

ज्योतिषी विमल जैन के अनुसार…

मेष- पारिवारिक उलझनें, आर्थिक व्यावसायिक हानि, नवीन समस्याएं प्रभावी, जीवन साथी से असहयोग, मान-सम्मान में कमी, बातचीत के दौरान किसी से वाद-विवाद ।

वृषभ- परिस्थितियां भाग्य के पक्ष में, आपसी अड़चनों का समापन, परिवार में मंगल आयोजन सम्पन्न, वैवाहिक जीवन मधुर, धनागम भी, यश- मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि ।

मिथुन- भाग्योदय के नवीन आयाम, विवाद का निर्णय पक्ष में, भौतिक सुख के जरूरी साधन सुलभ, नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, मेल-मिलाप में रुचि, लाभ का सुयोग ।

कर्क- आर्थिक समस्या का निराकरण, विवाद के समापन हेतु सुपरिचितों से विचार- विमर्श, विशिष्टजनों से सम्पर्क का सुपरिणाम, बौद्धिक क्षमता का विकास, मन प्रसन्न ।

सिंह- शारीरिक मानसिक कष्ट, नवसमस्याएं उपस्थित, पुरुषार्थ के प्रति अरुचि, दूसरों के चक्कर में नुकसान, बढ़ते हुए खर्च से परेशान, दुर्जनों से कष्ट, यात्रा दुखद ।

कन्या- साहसिक प्रयास प्रगति पर, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, यात्रा संतोषजनक, स्वयं का निर्णय हितकर, योजनानुसार कार्य बनने की ओर, पारिवारिक सौहार्द ।

तुला- स्वास्थ्य अनुकूल, राजनैतिक पक्ष से लाभान्वित, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, अधूरे कार्यों में महत्वपूर्ण सफलता का सुयोग ।

वृश्चिक- मनोवांछित सफलता, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, पठन-पाठन की ओर रुचि, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, तनाव में कमी, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, धर्म के प्रति आस्था ।

धनु- दिन अशुभ, योजनापूर्ति में विलम्ब, प्रतिकूल घटनाओं से मानसिक अशांति, व्यवहार में लापरवाही से हानि, लक्ष्य के प्राप्ति हेतु चिन्ता, धन-सम्पत्ति हेतु परिजनों से वाद-विवाद |

मकर- बुद्धि-चातुर्य से संकल्प सिद्धि, पूँजी का प्रतिफल, आशानुकूल प्राप्त, व्यवसाय में विस्तार, भोग-विलासिता की ओर रुझान, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास सार्थक ।

कुम्भ- शुभ भावनाओं का उदय, कठिनाइयों का निराकरण, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क, स्थान- परिवर्तन का कार्यक्रम, जनकल्याण की ओर रुझान, संत समागम ।

मीन- बहुप्रतीक्षित कार्यों में सफलता, आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में उन्नति, जीवन साथी में सामंजस्य शिक्षा प्रतियोगिता में अनकलता राजकीय पक्ष से लाभान्वित ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More